MP News: नीमच के किसान का राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चयन

नीमच के किसान का राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चयन
पुनर्योजी कृषि क्षेत्र में उन्नतशील करने वाले नीमच के ग्राम भाटखेड़ी के प्रगतिशील किसान व बैंबू मेन कमलाशंकर विश्वकर्मा का चयन प्रो. रत्तन लाल अवॉर्ड्स फॉर एक्सीलेंस इन रिजनरेटिव एग्रीकल्चर- 2025 के लिए किया गया। विश्वकर्मा का चयन फार्मर इंडिविजुअल श्रेणी में किया गया है।

डिजिटल डेस्क, भोपाल। पुनर्योजी कृषि क्षेत्र में उन्नतशील करने वाले नीमच के ग्राम भाटखेड़ी के प्रगतिशील किसान व बैंबू मेन कमलाशंकर विश्वकर्मा का चयन प्रो. रत्तन लाल अवॉर्ड्स फॉर एक्सीलेंस इन रिजनरेटिव एग्रीकल्चर- 2025 के लिए किया गया। विश्वकर्मा का चयन फार्मर इंडिविजुअल श्रेणी में किया गया है।

यह पुरस्कार भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) कृषि मंत्रालय के अधीन इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ सॉइल साइंस (आईआईएसएस), भोपाल व अंतर्राष्ट्रीय संस्था सॉलिडेरिडेड द्वारा संयुक्त रूप से दिया जाता है। पुरस्कार समारोह 5 दिसंबर को भोपाल होगा।

इसमें विश्वकर्मा को मृदा स्वास्थ्य सुधार, जैविक एवं रिजनरेटिव खेती की उन्नत तकनीकों को अपनाने व क्षेत्र के अन्य किसानों के बीच प्रसार के लिए दिया जाएगा। विश्वकर्मा कृषि विभाग, आत्मा परियोजना, कृषि विज्ञान केन्द्र व सॉलिडेरिडेड संस्था के साथ 3 साल से पुनर्योजी कृषि का अभ्यास कर रहे हैं।

Created On :   3 Dec 2025 11:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story