- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- ऑडिट की आपत्ति से रुका रादुविवि...
Jabalpur News: ऑडिट की आपत्ति से रुका रादुविवि कर्मियों का वेतन, 6 करोड़ से अधिक की बंदरबांट

Jabalpur News: रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में दिसम्बर की 2 तारीख निकल गई और कर्मचारियों को वेतन नहीं मिल पाया है और जल्द ही मिलने की उम्मीद भी नहीं है। बताया जाता है कि ऑडिट की आपत्ति के बाद भी तकनीकी कर्मचारियों को बिना किसी स्वीकृति के ही शैक्षणिक संवर्ग का वेतनमान दिया जा रहा है और अब तक करीब 6 करोड़ रुपए से अधिक की बंदरबांट हो चुकी है।
इसे लेकर ऑडिट विभाग लगातार आपत्ति दर्ज करा रहा है। इस मामले में विवि प्रबंधन ने कोई निर्णय नहीं लिया है, जिससे इस माह भी वेतन भुगतान में देरी हाे रही है। इस मामले में विवि के कुछ कर्मचारियों से करोड़ों रुपयों की वसूली हो सकती है।
बताया जाता है कि क्षेत्रीय कार्यालय स्थानीय निधि संपरीक्षा द्वारा लगातार पत्र जारी कर विवि प्रबंधन को सूचित किया जा रहा है कि विवि प्रशासन द्वारा कार्यरत तकनीकी कर्मचारियों को पात्रता के विरुद्ध राज्य शासन की स्वीकृति के बगैर ही शैक्षणिक संवर्ग का वेतनमान दिया जा रहा है, जो कि गंभीर आर्थिक अनियमितता है। जानकारों का कहना है कि ऐसे करीब 24 कर्मचारियों को अधिक वेतनमान का लाभ दिया जा रहा है और यदि इस राशि की गणना की जाए तो करीब 6 करोड़ रुपए से अधिक की वसूली निकलेगी।
एकमुश्त या किश्तों में हो कटौती
इस मामले में स्थानीय निधि संपरीक्षा कार्यालय द्वारा विश्वविद्यालय के कुलसचिव को कई पत्र जारी किए जा चुके हैं। कर्मचारियों के नाम सहित बताया गया कि उन्हें गलत तरीके से लाभ दिया जा रहा है। बेहतर होगा कि अधिक वेतन भुगतान की वसूली आदेश जारी किए जाएं और एक मुश्त वसूली हो या फिर किश्तों का निर्धारण कर राशि की कटौती की जाए। विश्वविद्यालय प्रबंधन द्वारा की जा रही लेटलतीफी के चक्कर में ही बाकी कर्मचारियों का वेतन भी रुक जाता है और बाद में विवि प्रशासन आश्वासन देता है जिसके बाद ऑडिट शाखा द्वारा वेतन जारी किया जाता है।
Created On :   3 Dec 2025 5:53 PM IST












