Jabalpur News: कल्चरल स्ट्रीट की सड़क पर हो रही वाहनों की पार्किंग, रोज लग रहा जाम

कल्चरल स्ट्रीट की सड़क पर हो रही वाहनों की पार्किंग, रोज लग रहा जाम
शिकायत के बाद भी नहीं हो रही कार्रवाई, नागरिक हो रहे परेशान

Jabalpur News: भंवरताल पार्क के समीप स्थित कल्चरल स्ट्रीट के बाजू की सड़क पर वाहनों की पार्किंग हो रही है। इसके कारण लोगों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यहां पर दिन भर जाम लग रहा है। हैरान करने वाली बात यह है कि संकरी सड़क पर वाहनों की पार्किंग कर यातायात बाधित करने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। क्षेत्रीय नागरिक कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।

क्षेत्रीय नागरिकों का कहना है कि कल्चरल स्ट्रीट के बाजू की सड़क 10 फीट चौड़ी है। यह सड़क रसल चौक और नवीन विद्या भवन की तरफ की दो मुख्य सड़कों को जोड़ती है। इस सड़क पर दिन भर हैवी ट्रैफिक रहता है। इतनी महत्वपूर्ण सड़क पर वाहनों की पार्किंग की जा रही है, इसके कारण यहां पर वाहनों के निकलने की जगह नहीं बचती है। सड़क पर दिन भर जाम लग रहा है। शिकायत के बाद भी सड़क से वाहन नहीं हटाए जा रहे हैं।

मल्टी लेवल पार्किंग में नहीं खड़े हो रहे वाहन

निगम ने कल्चरल स्ट्रीट में मल्टी लेवल पार्किंग का निर्माण किया है। मल्टी लेवल पार्किंग में वाहनों की पार्किंग की सुविधा होने के बाद खुलेआम सड़क के किनारे वाहनों को खड़ा किया जा रहा है। इसके कारण आम नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

ट्रैफिक पुलिस भी नहीं करती कार्रवाई

सड़क किनारे वाहनों की पार्किंग कर यातायात को बाधित करने वालों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस भी कार्रवाई नहीं कर रही है। इसके कारण सड़क के किनारे वाहनों की पार्किंग करने वालों को खुली छूट मिली हुई है। क्षेत्रीय नागरिकों का कहना है कि सड़क के किनारे वाहनों की पार्किंग करने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की जानी चाहिए, ताकि आम नागरिकों को आवागमन में राहत मिल सके।

शहर में यातायात को बाधित करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। जल्द ही कल्चरल स्ट्रीट के बाजू की सड़क पर भी कार्रवाई की जाएगी।

-मनीष तड़से, प्रभारी, अतिक्रमण शाखा

Created On :   3 Dec 2025 5:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story