- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- कठौंदा और अमखेरा के बीच से गुजर रहा...
Jabalpur News: कठौंदा और अमखेरा के बीच से गुजर रहा कवर्ड नाला, सिंचाई में इस्तेमाल हो रहा इसी का पानी

Jabalpur News: अमखेरा और कठौंदा क्षेत्रों के बीच से गुजर रहा कवर्ड नाला के दूषित पानी का इस्तेमाल बड़े पैमाने पर सब्जियों की खेती के लिए किया जा रहा है। किसान सीधे नालियों के माध्यम से इस गंदे पानी को एक जगह इकट्ठा कर रहे हैं और फिर मोटर पंप लगाकर इसी दूषित पानी से खेतों की सिंचाई कर रहे हैं।
लोगों का कहना है कि अमखेरा और कठौंदा के बाहरी इलाकों में वर्षों से इस खतरनाक तरीके से सब्जियां उगाई जा रही हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि बंद नाला का पानी सीधे तौर पर घरेलू कचरा, डिटरजेंट और सीवेज की गंदगी से युक्त होता है, जिसमें भारी मात्रा में खतरनाक रसायन और हानिकारक बैक्टीरिया मौजूद होते हैं।
खंती में एकत्रित पानी में पंप लगाकर कर रहे सिंचाई
नाले का पानी उपयोग करने के लिए लोगों ने कवर्ड नाला में नीचे की ओर छेद कर दिया है। छेद से बाहर आने वाला दूषित पानी एक नाली के द्वारा कुछ दूर बनी खंती में एकत्रित हो रहा है। इसी खंती में पम्प लगाकर उससे सब्जियां एवं अन्य फसलें उगाई जा रही हैं। नगर निगम ने हाल ही में ऐसे कई स्थानों पर छापेमारी की है। इस दौरान मौके से सिंचाई में इस्तेमाल हो रहे मोटर पंप जब्त किए गए। इसके बाद भी बिना डर के दूषित पानी का खेती में इस्तेमाल जारी है।
स्वास्थ्य पर मंडराता खतरा
विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसे दूषित पानी से उगाई गई सब्जियों में ये जहरीले तत्व समा जाते हैं। इन सब्जियों के सेवन से नागरिकों को कैंसर, पेट और पाचन तंत्र के गंभीर रोग, उल्टी, दस्त, फूड पॉइजनिंग और त्वचा संबंधी एलर्जी जैसी जानलेवा बीमारियां होने का खतरा कई गुना बढ़ जाता है।
विभिन्न बाजारों तक पहुंच रहीं सब्जियां
लोगों का कहना है कि यह जहरीली खेती न केवल स्थानीय अमखेरा और कठौंदा के लोगों को प्रभावित कर रही है, बल्कि ये सब्जियां शहर के विभिन्न बाजारों और यहां तक कि सिविल लाइन, सदर और वीआईपी इलाकों तक भी पहुंच रही हैं, जिससे पूरे शहर के स्वास्थ्य को खतरा पैदा हो गया है। प्रशासन को इस समस्या पर तुरंत और स्थायी रोक लगाने की जरूरत है।
आपके एरिया में भी हो रही जहरीली खेती तो भेजें जानकारी
आपके घरों के नजदीक नाले या नालियों के किनारे जहां भी इनके पानी से सिंचित हानिकारक रोगों को पैदा करने वाली सब्जी उगाई जा रही है तो उसकी जानकारी दैनिक भास्कर तक भेजें। वाट्सएप नंबर 9425159689 पर फोटो क्लिक कर भेजें। आपकी पहचान और नंबर पूरी तरह से गुप्त रखा जाएगा। भास्कर ऐसी जगह की फोटो प्रकाशित कर प्रशासन से कार्रवाई सुनिश्चित कराएगा, ताकि जहरीली सब्जी का उत्पादन थमे और आम आदमी को स्वस्थ जीवन मिले, यही हमारा प्रयास है।
Created On :   3 Dec 2025 5:46 PM IST












