Jabalpur News: नए कंबल का वजन पहले से कम होगा और कवर में भी रहेगा

नए कंबल का वजन पहले से कम होगा और कवर में भी रहेगा
शिकायत के बाद अच्छी पहल } जबलपुर से चलने वाली 15 ट्रेनों में शुरुआत, सुविधा अभी सिर्फ एसी फर्स्ट कोच में

Jabalpur News: ट्रेनों के सभी एसी कोच में अब नए कंबल मिलेंगे, ये वजन में हल्के होंगे और गर्माहट ज्यादा देंगे। इतना भर नहीं इन पर कवर भी लगेगा। कंबल की क्वालिटी और गंदगी को लेकर यात्रियों की तरफ से आने वाली शिकायतों के बाद यह बदलाव होने जा रहा है। रेलवे प्रशासन ने पायलट प्रोजेक्ट के तहत अभी सिर्फ एसी फर्स्ट का सफर करने वाले यात्रियों के लिए यह सुविधा शुरू की है।

जबलपुर से चलने वाली सभी 15 ट्रेनों में यह सुविधा शुरू हो गई है। रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि अभी प्रयोग के तौर पर पहल की गई है। आने वाले समय में सभी एसी कोचेस में यह सुविधा शुरू की जाएगी। एसी कोच के यात्रियों को अभी ट्रेन में दो चादर, कवर वाला तकिया, छोटा तौलिया और कंबल का पैकेट दिया जाता है। रिजर्व सीट और आरएसी सीट वालों को अलग-अलग लिनन दिया जाता है।

कंबलों की धुलाई अब हर महीने होती है, जबकि पहले यह हर दो महीने में होती थी। वहीं चादर, तकिया कवर और तौलिया की धुलाई हर उपयोग के बाद की जाती है। यही कारण है कि यात्री कंबलों से बदबू आने और गंदगी की शिकायत करते थे। अब कंबल में कवर होने से हर बार कवर की धुलाई हो जाएगी। यात्रियों को इससे बहुत हद तक राहत मिलेगी।

बाकी यात्रियों की चिंता नहीं

रेलवे में सफर करने वाले एसी टू और थ्री के यात्री भी पूरा किराया दे रहे हैं। इन्हें गंदे कंबल और चादर मिल रहे हैं। जबलपुर से चलने वाली कई ट्रेनों में हर दिन गंदे लिनन मिलने की शिकायतें हो रही हैं लेकिन इस तरफ ध्यान नहीं दिया जा रहा है। रेलवे के अधिकारी इन यात्रियों की चिंता ही नहीं कर रहे हैं।

अभी इन ट्रेनों में सुविधा

जबलपुर से 30 से ज्यादा लंबी दूरी की ट्रेनें चलती हैं जिनमें से लगभग 15 ट्रेनों में ही एसी फर्स्ट की सुविधा है। जिनमें कंबल के साथ कवर देने की शुरुआत की गई है। इनमें जबलपुर-निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस, जबलपुर-निजामुद्दीन संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, जबलपुर- निजामुद्दीन महाकौशल एक्सप्रेस, जबलपुर-निजामुद्दीन श्रीधाम एक्सप्रेस, जबलपुर-सोमनाथ वेरावल एक्सप्रेस, जबलपुर- सोमनाथ वेरावल एक्सप्रेस, जबलपुर-इंदौर ओवरनाइट एक्सप्रेस, जबलपुर-हावड़ा शक्तिपुंज एक्सप्रेस, जबलपुर-जम्मू तवी कटरा सुपरफास्ट, जबलपुर-यशवंतपुर, जबलपुर- बांद्रा, रीवा-सीएसएमटी एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनें शामिल हैं।

अभी तो फर्स्ट एसी में कंबल के साथ कवर दिया जा रहा है। आगे प्रोजेक्ट के तहत जैसे निर्देश, होंगे उसके अनुसार यात्रियों की सुविधा के लिए काम होगा।

-हर्षित श्रीवास्तव, सीपीआरओ पमरे

Created On :   3 Dec 2025 5:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story