- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- स्वच्छता सर्वेक्षण रैंकिंग...कटनी व...
katni/sagar: स्वच्छता सर्वेक्षण रैंकिंग...कटनी व सागर की ऊंची छलांग, टॉप 10 में पहुंचे

सागर का सुभाष नगर ओवर ब्रिज । यहां कभी कचरे का ढेर लगा रहता था, अब सफाई कर पेंटिंग के जरिए सौंदर्यीकरण व स्वच्छता के नारे को बुलंद किया गया है।
भास्कर टीम, जबलपुर। वर्ष 2024 की गुरूवार को जारी स्वचछता रैंकिंग में महाकोशल के कटनी तथा बुंदेलखंड के सागर ने सबको चौंकाया है। मीडियम सिटी (50 हजार से 3 लाख) की श्रेणी में कटनी को राष्ट्रीय स्तर पर 8 वीं तथा सागर को 10 वीं रैंक हासिल हुई है। यह पहली बार है जबकि ये दोनों शहर टॉप 10 में पहुंचे हैं। पिछले साल कटनी नगर निगम 36 वें तथा सागर नगर निगम 70 वें स्थान पर रहा था। इन दोनों नगर निगमों को पहली बार ५ श्रेणी की कैटेगरी बनने का लाभ मिला और पिछले साल की अपेक्षा रैकिंग में सुधार आया है। सर्वेक्षण में कटनी को १२,५०० अंकों में से १०,७४६ अंक तो सागर को 10702 अंक मिले हैं।
कटनी : गार्बेज फ्री सिटी में ३ स्टार और ओडीएफ में डबल प्लस की रैंक। रहवासी इलाके व मार्केट एरिया की सफाई, जल निकायों की सफाई तथा कचरे के प्रसंस्करण में कटनी नगर निगम को १०० प्रतिशत अंक मिले हंै।
सागर : गार्बेज फ्री सिटी में ३ स्टार और ओडीएफ में वाटर प्लस की रैंक। कचरे का प्रसंस्करण, जल निकायों की सफाई, पब्लिक टॉयलेट , रहवासी इलाके व मार्केट एरिया की सफाई इन सभी में सागर नगर निगम को १०० प्रतिशत अंक मिले हंै।
ाउमरिया का नौरोजाबाद टॉप 5 से बाहर हुआ
विंध्य के उमरिया जिले का नौरोजाबाद निकाय क्षेत्र का सबसे बुरा प्रदर्शन रहा। स्मॉल सिटी श्रेणी में शामिल नौरोजाबाद पिछले साल टॉप ५ में शुमार था। इस बार यह बहुत तेजी से लुढक़ता हुआ ५२ वें नंबर पर पहुंच गया है। शहडोल संभाग के तीनों बड़े शहरों, उमरिया, अनूपपुर तथा शहडोल का इस साल निराशाजनक प्रदर्शन रहा।
स्वच्छता सर्वेक्षण रैंकिंग -एक नजर
जिला रैंक
कटनी 8 (+)
सागर 10 (+)
बालाघाट 44 (+)
शहडोल 69 (-)
उमरिया 70 (-)
मंडला 113 (+)
सिवनी 127 (-)
डिंडोरी 175 (+)
नरसिंहपुर 223 (-)
दमोह 310 (-)
Created On :   17 July 2025 10:58 PM IST