- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- भाजपा नेता नीलेश की हत्या के बाद...
katni News: भाजपा नेता नीलेश की हत्या के बाद पत्नी व मॉं के निशाने पर कैमोर पुलिस , बोलीं...

katni News। बुधवार रात तक कैमोर का माहौल काफी गर्म था। गुरुवार को हवाओं में बारिश की वजह से ठंडक भी घुल गई है। भाजपा नेता नीलेश रजक की चिता की आग भी ठंडी हो चली है पर, उसके परिजनों के दिल में अब भी आग दहक रही है। आग, पुलिस की उस कार्यशैली के खिलाफ जिसके चलते एक पत्नी ने अपना सुहाग और एक मॉं ने अपना लाल खोया। उन दोनों मासूम बच्चों को तो यह भी नहीं पता कि उनके पिता का क्या कसूर था, जो उनकी जान लेे ली गई। दो दिन बाद भी नीलेश की पत्नी सु़चिता, मॉं माया, बहन व बच्चों के आंसू नहीं थम रहे। घर में मौजूद नाते-रिश्तेदार और पड़ौसी भी अपनी सांत्वना और हमदर्दी से न तो इनके आंसुओं का सैलाब रोक पा रहे और न ही मन में पनप रहे आका्रेश को ही शांत कर पा रहे हैं। पुष्पांजलि से सजी स्वर्गीय नीलेश की तस्वीर की ओर देख कर सुचिता कहती है ‘तुम्हारा कोई कसूर नहीं था। कसूर तो उन पुलिसवालों का है जिन्होंने समय पर कार्रवाई नहीं की...। नीलेश की पत्नी सुचिता, मांॅं माया और वहां मौजूद हर शख्स, यहां तक कि कैमोर की हर गली से यह आवाज आ रही है कि ‘यदि कैमोर थाना पुलिस समय रहते आरोपियों पर कार्रवाई करती तो नीलेश की हत्या न होती।’ घटना वाले दिन यानि मंगलवार शाम को ही, सामने आ रही बातों, कैमोर थाना के टीआई और प्रधानआरक्षक पर लग रहे आरोपों तथा ऊपर से लगातार मिल रहे कड़ी कार्रवाई के निर्देशों के बीच एसपी अभिनय ने टीआई और एक प्रधान आरक्षक को निलंबित कर लाइन अटैच कर दिया था, लेकिन इससे उनका नीलेश के प्रति किया गया गुनाह कम नहीं हो जाता। मृतक नीलेश रजक के परिजनों द्वारा कैमोर पुलिस पर लगाए जा रहे आरोपों के जवाब में एसपी अभिनय विश्वकर्मा कहते हैं कि, 21 अगस्त को दोनों पक्षों की शिकायत पर कैमोर थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई थी। इस मामले में कोर्ट में चालान पेश किया गया था। दोनों पक्ष कोर्ट भी गए थे। तत्कालीन थाना प्रभारी और हेड कांस्टेबल को निलंबित किया जा चुका है।
पुलिस ने आरोपियों से पैसे खाए
नीलेश की पत्नी सुचिता रजक पेशे से डीएवी स्कूल में स्पोट्र्स टीचर हैं। वे कहती हैं कि आरोपियों ने पुलिस के सामने नीलेश को गोली मारने की धमकी दी थी। पुलिस ने आरोपियों से पैसे ले लिए और कार्रवाई नहीं की। अंतत: हत्यारों ने मेरे पति को मार डाला। नीलेश की हत्या के लिए पुलिस जिम्मेदार है। हमारे सबसे बड़े दुश्मन पुलिस निरीक्षक अरविंद दुबे और हेड कांस्टेबल प्रेमशंकर पटेल हैं, जिनकी वजह से नीलेश की हत्या हुई। नीलेश की मां माया तड़प कर कहती हैं कि, मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि, जिस तरह से तड़पा-तड़पा कर मेरे बेटे की हत्या की गई, उसी तरह से बेटे के हत्यारों को मारा जाना चाहिए।
अफसोस तो हत्यारों के परिजन भी कर रहे
नीलेश की हत्या के बाद एक आरोपी प्रिंस जोसेफ के पिता नेल्सन जोसेफ ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। प्रिंस की बहन स्टेफी जोसेफ कहती हैं, नीलेश के परिवार के साथ भी बुरा हुआ और हमारे साथ भी। दोनों घरों से एक-एक आदमी चला गया। अकरम के यहां भी गमगीन माहौल के बीच लोग अफसोस ही जता रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने मेरा आग्रह माना : पाठक
मृतक नीलेश रजक विजयराघवगढ़ विधायक संजय पाठक का करीबी सहयोगी था। श्री पाठक से जब नीलेश के परिजनों द्वारा लगाए जा रहे आरोपों को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि, सूचना मिलने पर जब मैं बिहार से कैमोर पहुंचा और नीलेश के परिजनों से मिला तो उसकी पत्नी ने मुझसे भी यही कहा था कि, आरोपियों ने चौराहे पर गोली मारने की धमकी दी थी और मार दी। पुलिस ककी कार्यवाही से जुड़ी बातें सुनने के बाद मैंने तत्काल मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से इस मामले में सख्त एक्शन लेने को कहा था। मुख्यमंत्री जी ने मेरे आग्रह को स्वीकारा और कटनी पुलिस-प्रशासन को सख्त निर्देश दिए। नतीजन टीआई और हेड कांस्टेबल तत्काल निलंबित कर दिए गए और रातों-रात हत्यारे पकड़ाए। श्री पाठक ने कहा कि मैंने एसपी सहित पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से कहा है कि आरोपियों के मोबाइल की गहन जांच कराएं। कॉल डीटेल्स निकलवाएं और उसमें जो वीडियोज व फोटोज हैं, उनका परीक्षण करें, कई मामले खुलेंगे।
Created On :   30 Oct 2025 11:05 PM IST









