BJP Leader Murder Case: कटनी में दिनदहाड़े भाजपा नेता की गोली मारकर की हत्या, कुछ घंटे बाद संदेही के पिता ने लगाई फांसी

कटनी में दिनदहाड़े भाजपा नेता की गोली मारकर की हत्या, कुछ घंटे बाद संदेही के पिता ने लगाई फांसी
पुलिस ने आरोपियों की तलाश में छापामारी शुरू कर दी। प्राथमिक तौर पर हत्याकाण्ड के संदिग्धों/संदेहियों के तौर पर प्रिंस जोसेफ और अकरम के नाम सामने आए हैं। इन दोनों पर प्रकरण दर्ज कर पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है।

चीफ रिपोर्टर, कटनी। जिला मुख्यालय से करीब 35 किमी दूर कैमोर में मंगलवार सुबह करीब 11 बजे हुई सनसनीखेज वारदात में भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के मंडल अध्यक्ष नीलेश रजक उर्फ नीलू की दो लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी। भाजपा नेता की हत्या के बाद कैमोर में तनाव फैल गया। हरकत में आई पुलिस ने आरोपियों की तलाश में छापामारी शुरू कर दी। प्राथमिक तौर पर हत्याकाण्ड के संदिग्धों/संदेहियों के तौर पर प्रिंस जोसेफ और अकरम के नाम सामने आए हैं। इन दोनों पर प्रकरण दर्ज कर पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है। इसी बीच दोपहर करीब 1 बजे संदेही प्रिंस जोसेफ के पिता नेल्सन जोसेफ ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उधर घायल नीलेश के विजयराघवगढ़ के सरकारी अस्पताल पहुंचते ही वहां भी भाजपा नेताओं सहित आम जनता का हुजूम उमड़ पड़ा। संदेहियों के नाम सामने आने के बाद कैमोर के साथ वहां भी तनाव बढ़ गया।

दोपहर होते-होते आईजी, डीआईजी व एसपी समेत पूरी पुलिस फोर्स कैमोर में आ डटी है। छावनी बने कैमोर और विजयराघवगढ़ में हालात तनाव पूर्ण बने हुए हैं। लोगों ने आरोपियों के घर पर बुल्डोजर चलाने की मांग करते हुए पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। मृतक का शव विजयराघवगढ़ के शासकीय अस्पताल की मर्चुरी में रखा गया है। दोनों जगहों पर जिले भर से बुलाया गया पुलिस बल तैनात किया गया है।

परिजनों का पीएम से इंकार

नीलेश रजक के परिजनों ने शव का पीएम करने से इनकार कर दिया है। वे आरोपियों की गिरफ्तारी करने की मांग पर अड़े हैं। परिजनों ने स्थानीय लोगों के साथ विजयराघवगढ़ शासकीय अस्पताल के सामने चक्काजाम भी किया। मौके पर मौजूद पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों ने उन्हें समाइश भी दी लेकिन वे गिरफ्तारी और कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। विजयराघवगढ़ एसडीओपी वीरेंद्र धारवे ने बताया कि सीसीटीवी में कैद हुई इस घटना के फुटेज के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है। हम टीमें बनाकर काम कर रहे हैं। पूरी कोशिश है कि आरोपी जल्द गिरफ्तार हों। किसी भी हालत में आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा।

हमलावर नकाबपोश बाइक पर थे

हत्याकाण्ड के संबंध में हासिल जानकारी के मुताबिक सुबह करीब 11 बजे नीलेश रजक उर्फ नीलू खलबारा बाजार में बैंक ऑफ बड़ौदा के बाहर खड़े थे, तभी दो नकाबपोश युवक बाइक पर सवार होकर आए और नजदीक से उन पर दो फायर किए और भाग निकले। एक गोली नीलेश के सिर में और दूसरी पेट में लगी। गोली लगते ही वे गिर पड़े और वहां भगदड़ जैसे हालात बन गए। लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी, गंभीर रूप से घायल नीलू को तत्काल विजयराघवगढ़ के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी सांसें थम गईं। कैमोर थाना प्रभारी अरविंद चौबे के अनुसार, संदेही अकरम और प्रिंस जोसेफ के विरुद्ध आम्र्स एक्ट की धारा 25/27 एवं 302 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। दोनों की तलाश में पुलिस टीमें भेजी गई हैं।

एक माह पहले हुआ था विवाद : पुलिस की शुरुआती जांच में हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। यह बात जरूर सामने आई है कि मृतक नीलेश का करीब एक महीने पहले हत्या के संदेही प्रिंस जोसेफ और अकरम से किसी बात को लेकर विवाद और हाथापाई हुई थी। इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों पर काउंटर केस दर्ज किया था।

भोपाल तक मची हलचल

भाजपा नेता नीलेश रजक विजयराघवगढ़ विधायक संजय पाठक के करीबी बताए जाते हैं और डेढ़ दशक से भाजपा से जुड़ा है। नीलेश की हत्या की खबर भोपाल पहुंचते ही वहां भी हलचल मच गई। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल तथा सांसद वी.डी. शर्मा ने कटनी प्रशासन को फोन कर हमलावरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने कहा है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी पुलिस व प्रशासन से घटना को लेकर जानकारी ली और कड़े निर्देश जारी किए हैं। इस राजनीतिक हलचल और कैमोर तथा विजयराघवगढ़ में बढ़ते तनाव के बीच देर शाम एसपी अभिनय विश्वकर्मा ने कैमोर थाना प्रभारी अरविंद और प्रधान आरक्षक प्रेमशंकर पटेल को लाइन हाजिर कर दिया है।

Created On :   29 Oct 2025 12:39 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story