Katni News: रेलवे की OHE लाइन से एलएण्डटी के मजदूर के झुलसने के मामले में इंडस्ट्रियल हेल्थ सेफ्टी की भी होगी एंट्री

- कटनी में एलएनटी कंपनी का एक कर्मचारी रेलवे की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आया
- जिले के श्राम अधिकारी के.बी. मिश्रा ने मामले में संज्ञान लिया
- माना जा रहा है कि प्रदेश के इंडस्ट्रियल हेल्थ सेफ्टी की जल्द एंट्री होगी
डिजिटल डेस्क, कटनी। कैलवारा फाटक पर शुक्रवार सुबह ग्रेड सेपरेटर का काम कर रही एलएण्डटी कंपनी के उक मजदूर के झुलसने का मामला शनिवार को दिनभर गरमाया रहा। जिले के श्राम अधिकारी के.बी. मिश्रा ने मामले में संज्ञान लेते हुए हादसे की पूरी जानकारी इंडस्ट्रियल हेल्थ सेफ्टी को भेजे जाने की बात कही है। माना जा रहा है कि प्रदेश के इंडस्ट्रियल हेल्थ सेफ्टी की जल्द एंट्री होगी। इधर एलएण्टी प्रबंधन द्वारा सुरक्षा मानकों को ताक पर रख, मजदूरों से काम कराने का सिलसिला शनिवार को भी जारी रहा। बाबाघाट और गायत्री नगर से एनकेजे जाने वाले मार्ग पर रिमझिम बारिश के बीच, 20 से 25 फीट की ऊंचाई पर मजदूर बिना सुरक्षा उपकरण के काम करते दिखे। ग्रेड सेपरेटर का काम कर रहे मजदूरों के सिर पर हेलमेट तो था लेकिन सेफ्टी बेल्ट व जैकेट किसी मजदूर के पास नहीं थी। शुक्रवार को हुए हादसे, काम कराते समय के लिए अनिवार्य सुरक्षा मानकों की अनदेखी से जुड़े सवालों का जवाब पाने रेलवे के लिए पीएसयू के रूप में काम करने वाली इरकॉन कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर धर्मेन्द्र पांडे को मोबाइल नंबर पर कॉल किया लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया। व्हाट्सअप पर सवाल भेजे लेकिन उसका जवाब भी नहीं दिया गया।
इरकॉन के डीजीएम सुजीत सिंह ने व्हाटसअप मैसेज के जवाब में खुद को आउट ऑफ स्टेशन होना बताया। इरकॉन के लिए रेलवे के ग्रेड सेपरेटर का काम कर रही एलएण्डटी के एडमिन इंचार्ज मनोज बांगड़े ने सिर्फ इतना कहा कि हादसे में झुलसे मजदूर सेम्युअल सरकार के पश्चिम बंगाल में रह रहे परिजनों को सूचना दे दी गई है। बाकी सवालों के जवाब देने से उन्होंने यह कहते हुए इंकार कर दिया कि, मैं इसके लिए अधिकृत नहीं हूं।
रेलवे के टीआरडी विभाग को सूचना तक नहीं दी
अपनी जिम्मेदारियों के प्रति इरकॉन और उसके लिए काम कर रही एलएण्डटी प्रबंधन की अपनी जिम्मेदारियों को लेकर लापरवाही एक बार फिर सामने आई है। शुक्रवार को लोहे की प्लेट से रेलवे की ओवर हेड इलेक्ट्रिक (ओएचई) लाइन क्षतिग्रस्त होने की जानकारी इन दोनों कंपनियों की ओर सेे रेलवे के टीआरडी विभाग को नहीं दी गई। सीनियर सेक्शन इंजीनियर ट्रैक्शन डिस्ट्रीबूट (एसएसईटीआरडी) निशांत चौरसिया के अनुसार यह जानकारी गैंग मैन के द्वारा अपने इंचार्ज को दी गई। शुक्रवार शाम करीब 4.30 बजे उन्हें पीडब्ल्यूआई की टीम ने लाइन क्षतिग्रस्त होने की जानकारी दी, उसके बाद उनकी टीम ने मौके पर पहुंचकर सुधार कार्य कराया। उन्होंने बताया कि करीब दो घंटे में लाइन को सुधारा गया है। यहां पर वायर नहीं बदला गया है क्योंकि पूरा वायर बदलने में करीब 2 घंटे का ट्रैक पर मेगा ब्लॉक लेना पड़ता। अलग से वायर का टुकड़ा जोड़ दिया गया है।
इनका कहना है...
इस मामले की जानकारी कटनी से दी गई है। इरकॉन रेलवे की पीएसयू कंपनी हैं। जो बड़ेे प्रोजेक्ट पर काम करती है। इस घटना में लापरवाही के चलते ओएचई लाइन क्षतिग्रस्त होने पर उन्हें सुधार के निर्देश दिए गए हैं। इस कार्य की मॉनिटरिंग रेलवे के इंजीनियरिंग विभाग के द्वारा की जा रही है। जो भी नुकसान हुआ है उसकी भरवाई व सुधार कार्य निर्माण कंपनी से कराया जाता है। इस घटना की जांच कराई जा रही है। जिसके बाद लापरवाही तय की जाएगी।
मधुर वर्मा, सीनियर डीसीएम (जबलपुर)
Created On :   26 July 2025 10:14 PM IST