Panna News: एम्बूलेंस के देरी से पहुंचने पर वृद्ध के इलाज में देरी, कटनी ले जाते वक्त हुई मौत

एम्बूलेंस के देरी से पहुंचने पर वृद्ध के इलाज में देरी, कटनी ले जाते वक्त हुई मौत
  • एम्बूलेंस के देरी से पहुंचने पर वृद्ध के इलाज में देरी
  • कटनी ले जाते वक्त हुई मौत

Panna News: सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शाहनगर अस्पताल में मंगलवार की रात एंबुलेंस के अभाव में एक वृद्ध की मौत हो गई। मृतक वृद्ध रोहनियां गांव का बताया गया है। मृतकके बेटे सुबोध ने बताया की मेरे पिताजी मदन पाल पिता मुकून्दी पाल की मंगलवार की शाम ०6 बजे अचानक तबीयत बिगङ गई। जिस पर हमारे द्वारा तत्काल १08 एम्बूलेंस सेंटर को काल किया गया परंतु एम्बूलेंस समय पर नहीं पहुंची। रात ११ बजे एक एम्बूलेंस आई औ रात १२ बजे शाहनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया और एम्बूलेंस वापिस पवई चली गई। स्वास्थ्य केन्द्र में उनका प्राथमिक उपचार पश्चात उन्हें कटनी रेफर कर दिया। शाहनगर में तीन एम्बूलेंस हैं जिनमें से एक चालू हालत में है। पिताजी को कटनी ले जाते समय रात्रि ०३:३० बजे दम तोड दिया। परिजनों ने कहा कि यदि समय पर एम्बूलेंस मिल जाती तो समय पर उन्हें उपचार मिल जाता और शायद वह बच सकते थे।

इनका कहना है

मेरी जानकारी में शाहनगर सीएचसी में तीन एम्बूलेंस है जिसमें मंगलवार को एक ही उपलब्ध थी जो कही इवेंट में व्यस्त थी और दो बंद थी। कौन सी एम्बूलेंस कब बंद हो जाती है इसकी जानकारी हमें नहीं दी जाती। अगर जानकारी मिले तो हम तत्काल व्यवस्था करायेंगे।

डॉ. सर्वेश लोधी, बीएमओ शाहनगर

Created On :   24 July 2025 3:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story