Panna News: पुलिस ने मनहर कन्या विद्यालय में आयोजित किया सायबर जागरूकता कार्यक्रम

पुलिस ने मनहर कन्या विद्यालय में आयोजित किया सायबर जागरूकता कार्यक्रम

Panna News: माह अक्टूबर 2025 को साइबर जागरूकता माह के रूप में मनाए जाने के क्रम में साइबर पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार पूरे मध्यप्रदेश में व्यापक स्तर पर साइबर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में पन्ना पुलिस द्वारा जिले के सभी थाना क्षेत्रों के स्कूलों और कॉलेजों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में आज 25 अक्टूबर 2025 को थाना कोतवाली पन्ना क्षेत्र अंतर्गत स्थित मनहर कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में एक विशेष साइबर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्राओं के बीच साइबर सुरक्षा के महत्व को रेखांकित करते हुए साइबर सुरक्षा क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें उनसे साइबर सुरक्षा से संबंधित प्रश्न पूछे गए।

इसके अतिरिक्त निबंध लेखन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसका विषय सोशल मीडिया का सुरक्षित उपयोग और साइबर सुरक्षा से जुड़े विभिन्न बिंदु रहे। इस दौरान थाना कोतवाली से उपनिरीक्षक रचना पटेल तथा साइबर सेल पन्ना से विशेषज्ञ आशीष अवस्थी, धर्मेन्द्र सिंह राजावत ने छात्राओं को साइबर अपराधों से बचाव के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी दी। छात्राओं को मजबूत पासवर्ड का उपयोग करने, किसी भी अज्ञात लिंक या एपीके फाइल को डाउनलोड न करने, अज्ञात कॉल या मैसेज से मिले लिंक पर क्लिक न करने, व्यक्तिगत या बैंक संबंधी जानकारी साझा न करने और सोशल मीडिया पर गोपनीयता सेटिंग्स को सक्रिय रखने तथा ओवरशेयरिंग से बचने की सलाह दी गई।

महत्वपूर्ण पोर्टलों की दी गई जानकारी

शिक्षकों और छात्राओं को एनसीआरपी, सीईआईआर और संचार साथी पोर्टल के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई। बताया गया कि इन पोर्टलों के माध्यम से नागरिक अपने मोबाइल गुम या चोरी होने की शिकायत, साइबर अपराध की ऑनलाइन रिपोर्टिंग और संदिग्ध संचार गतिविधियों की सूचना आसानी से दर्ज कर सकते हैं। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को बढ़ते साइबर अपराधों के प्रति जागरूक करना और उन्हें डिजिटल प्लेटफार्म पर सुरक्षित रहने के लिए प्रेरित करना रहा। पुलिस ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वह साइबर सतर्कता अपनाएं और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल नजदीकी थाने या साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर दें।

Created On :   26 Oct 2025 1:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story