- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- किशोरी ने अज्ञात कारणों के चतते...
Panna News: किशोरी ने अज्ञात कारणों के चतते लगाई फांसी

Panna News: पन्ना जिले के अमानगंज पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बांधी कला में एक 16 वर्षीय किशोरी अज्ञात कारणों के चलते अपने ही घर में फांसी के फंदे पर झूल गई जिससे उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी उसके पिता रामकुमार आदिवासी को देर शाम लगी। जब वह मजदूरी करके वापस लौटा तो उसने देखा कि उसकी बच्ची प्रीति आदिवासी उम्र 16 वर्ष अपने ही दुपट्टे से फांसी के फंदे पर लटकी हुई है।
यह भी पढ़े -हीरा होने का दावा निकला झूठा, जांच में १३७.३४ कैरैट का साधारण पत्थर, पन्ना जिले के हीरा कार्यालय में हुई जांच कार्यवाही
घटना की सूचना तत्काल ही डायल 112 पुलिस के माध्यम से अमानगंज थाना को दी गई और पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस द्वारा पंचनामा कार्यवाही उपरांत बच्ची के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंपा गया और मामले में मर्ग कायम कर जांच प्रारम्भ की। मृतिका के पिता रामकुमार आदिवासी का कहना था कि बच्ची कुछ समय से मानसिक रूप से अस्वस्थ चल रही थी जिसके चलते यह घटना घटी है अब जॉच के बाद सारे मामले का खुलासा होगा।
यह भी पढ़े -हीरा होने का दावा निकला झूठा, जांच में १३७.३४ कैरैट का साधारण पत्थर, पन्ना जिले के हीरा कार्यालय में हुई जांच कार्यवाही
Created On :   26 Oct 2025 1:47 PM IST












