Panna News: प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र में बिना पर्ची के बिक रही थी नींद की गोलियां

प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र में बिना पर्ची के बिक रही थी नींद की गोलियां

Panna News: शहर स्थित महेन्द्र भवन के समीप संचालित प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र में बिना चिकित्सक की पर्ची के अल्प्राजोलम जैसे नशे की दवा की अवैध बिक्री का मामला उजागर हुआ है। इस खुलासे के बाद मौके पर हंगामा खड़ा हो गया और भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची तथा जांच के बाद दुकान को सील कर दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के एक युवक को जन औषधि केन्द्र संचालक द्वारा लगातार अल्प्राजोलम की गोलियां बेची जा रही थीं जिनके सेवन से वह नशे का आदी बन चुका था। शनिवार को दुकान संचालक द्वारा फोन कर युवक को फिर से बुलाया गया तो उसके परिजनों को शक हुआ और वह पीछे-पीछे पहुंच गए। वहां उन्होंने बेटे को नशे की गोलियां दिए जाते देख दवा विक्रेता से तीखी बहस की। पीडित युवक को जो अल्प्राजोलम टेबलेट के पत्ते दिए गए थे उस नाम के साथ ही प्रधानमंत्री जन औषधी का ब्राण्ड लोगो दवा के नाम के साथ दर्ज था।

इस दौरान स्थानीय लोग भी जुटे और जमकर हंगामा शुरू हो गया। इसी बीच औषधि केन्द्र में दवा बेच रहा युवक ताला लगाकर भाग निकला लेकिन आक्रोशित लोगों का प्रदर्शन जारी रहा। सूचना पर डायल 112 पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थिति नियंत्रित की। परिजनों ने बताया कि उक्त दवाओं के सेवन से युवक मानसिक रूप से अस्थिर हो गया है आत्मघाती प्रवृत्ति तक पहुंच गया और घर में चोरी की घटनाएं भी की हैं। घटना की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग तक पहुंचने पर सीएमएचओ पन्ना के निर्देश पर फार्मासिस्ट एवं पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर दुकान को सील कर दिया। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि औषधि निरीक्षक के आने पर पूरे मामले की विस्तृत जांच की जाएगी। जांच में ही इस जन औषधि केन्द्र के संचालन में अनियमितताओं का पूरा खुलासा होगा।

पिता ने पुलिस को बताया बेटे को फोन से बुलाकर गोलियां देता है दुकानदार

पीडित युवक के पिता सुखपाल सिंह निवासी रानीगंज मोहल्ला द्वारा घटना के बाद एक आवेदन कोतवाली पन्ना में जांच कार्रवाही के लिए दिया जिसमें उसमें बताया कि सरकारी मेडिकल स्टोर प्रधानमंत्री जन औषधी केन्द्र का दुकानदार उसके पुत्र को फोन करके बुलाता है और गोलियां देता है जिससे बेटे को लत लग गई है और उसकी मानसिक स्थिति खराब हो गई है उसे नहीं मालूम है कि यह कैसी दवा है और इसका सेवन करने से नींद आती है।

चिकित्सीय पर्चे पर ही दी जानी चाहिए दवा, अधिक मात्रा जानलेवा

अल्प्राजोलम एक बेंजोडायजेपाइन है जिसका मुख्य रूप से उपयोग चिंता और पैनिक डिसआर्डर के इलाज के लिए किया जाता है इसकी अधिक मात्रा जानलेवा हो सकती है। दवा का प्रयोग चिकित्सक के परार्मश के बगैर नहीं किया जा सकता इस दवा के संबध में इस बात के कडे निर्देश है कि चिकित्सक के पर्चे के बगैर दवा का विक्रय नहीं किया जाये। इस दवा का उपयोग नशे के रूप में हो रहा है और इस नशे की लत में फंसे लोगों द्वारा ऊंची कीमत पर दवा खरीदकर सेवन किया जा रहा है। जो कि खतरनाक साबित हो सकता है।

इनका कहना है

सोशल मीडिया के माध्यम से प्रधानमंत्री जन औेषधि केन्द्र से बेचे जाने वाली दवा का मामला सामने आया जिसके बाद टीम को भेजकर दुकान को शील्ड करा दिया है ड्रग इंस्पेक्टर को इसकी जानकारी देकर जांच के लिए बुलाया गया है जांच से पूरी स्थिति स्पष्ट होगी।

राजेश तिवारी, सीएमएचओ पन्ना

Created On :   26 Oct 2025 1:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story