- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- हीरा होने का दावा निकला झूठा, जांच...
Panna News: हीरा होने का दावा निकला झूठा, जांच में १३७.३४ कैरैट का साधारण पत्थर, पन्ना जिले के हीरा कार्यालय में हुई जांच कार्यवाही

Panna News: करीब सवा माह से चर्चा में रहे कथित 150 कैरेट हीरा मिलने के दावे का आखिरकार शनिवार को पटाक्षेप हो गया। जिला हीरा कार्यालय में हीरा अधिकारी रवि पटेल की उपस्थिति में की गई जांच में यह पत्थर 137.34 कैरेट का सामान्य किस्ट लाइन क्वाट्र्ज निकला हीरा नहीं। इस जांच कार्यवाही के दौरान हीरा पारखी अनुपम सिंह, हीरा एसोसिएशन के सचिव सतेन्द्र जडिया, सह सचिव शैलेष प्रताप साहू, सदस्य गगन जडिया, मीडिया कर्मी और शिकायतकर्ता उपस्थित रहे। मामला उथली हीरा खदान संचालक जय बहादुर सिंह पिता बलबीर सिंह निवासी इटवां गौरहाई थाना रामनगर जिला मैहर द्वारा दर्ज शिकायत से जुड़ा था। शिकायत में उल्लेख किया गया था कि उसे कृष्णा कल्याणपुर पटी में 13 फरवरी 2025 को हीरा खदान का पट्टा मिला था।
पांच अन्य साथियों किशोर खोडे इंदौर, नरेन्द्र कुमार सेन, दयाराम पटेल, प्रकाश पटेल सभी निवासी बिलखुरा एवं महेन्द्र सिंह गौड़ मठली के साथ उसने खदान कार्य प्रारंभ कराया था। ०5 सितम्बर को पार्टनर किशोर खोडे ने फोन पर बताया कि खदान में लगभग 150 कैरेट का हीरा मिला है तथा उसकी फोटो भी भेजी। उसने दावा किया कि अन्य भागीदारों को जानकारी नहीं दी गई और पत्थर दयाराम पटेल के पास रखा है। जब शिकायतकर्ता ने सभी के साथ हीरा कार्यालय में उसे जमा करने की बात कही तो दयाराम अपने बयान से पलट गया। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस व हीरा विभाग ने दयाराम पटेल से वह पत्थर जप्त किया और 25 अक्टूबर को अधिकारिक जांच कराई। निरीक्षण में घिसाई के दौरान पत्थर का वास्तविक स्वरूप स्पष्ट हुआ और विशेषज्ञों ने उसे साधारण पत्थर बताया। जिसका वजन 137.14 कैरेट निकला। जांच रिपोर्ट के सामने आने के साथ ही लंबे समय से चल रहा यह विवाद समाप्त हो गया।
Created On :   26 Oct 2025 1:42 PM IST














