- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- सड़क चौड़ीकरण पशुओं के लिए बनी...
Panna News: सड़क चौड़ीकरण पशुओं के लिए बनी मुसीबत, आये दिन हो रहे एक्सीडेंट

Panna News: ककरहटी में सडक़ चौड़ीकरण मुसीबत बन गई और आये दिन एक्सीडेंट हो रहे हैं। अभी तक अनेक गाय, बैलों के एक्सीडेंट हो चुके हैं। इन मूक पशुओं को हेवी वाहन कुचल रहें हैं। जिसके कारण अनेक पशु तड़प-तड़प कर मर रहें हैं। शुक्रवार की रात दस से ग्यारह बजे कोई बडा वाहन गाय का पैर कुचल गया और गाय वहीं तडपती रही। नगर के कुछ युवाओं ने देखा तो पूरी सडक़ में खून ही खून बह रहा था उन्होंने पशु हेल्पलाइन नंबर 1900 को फोन सूचित किया तो जबाब मिला की ०९ बजे के बाद हेल्पलाइन सुविधा बंद हो जाती है जिससे कोई सहायता नहीं की जा सकती है। नगर के समाजसेवी कैलाश त्रिपाठी ने भी पशु हेल्पलाइन नंबर लगाया तो फोन बंद था। चूंकि नगर में पशु औषधालय का भवन तो है लेकिन सुविधाएं कुछ भी नहीं।
पिछले कई सालों से पशु अस्पताल में डॉक्टर ही नहीं हैं बस छोटे कर्मचारी सुविधा के नाम पर अस्पताल को खोल कर बैठे रहते हैं। कुल मिलाकर पशु औषधालय केवल दिखावा मात्र बनकर रह गया है। बीमार घायल पशु औषधालय की उपचारिता से तड़प तड़प कर बेमौत मर रहें हैं। आखिर पशु हेल्पलाइन और अनेक योजनाएं पशुओं को केवल दिखावा मात्र के लिए चलाई गई हैं जो कागजी पुलिंदों में सिमट कर रह गई हैं।
नगर परिषद की भूमिका नगण्य
नगर परिषद की भूमिका पर भी लोग सवाल उठा रहे हैं। क्योंकि आवारा पशुओं की सुरक्षा के लिए दिखावे मात्र के लिए कदम उठाये गये हैं। परिणामस्वरूप आवारा पशुओं का जमघट सडक़ पर रात्रि में जगह-जगह लगा रहता है। लोगों ने अनेक बार नगर परिषद से मांग की लेकिन कोई समाधान नहीं किया गया। जिसके कारण कृषक तो परेशान हैं ही साथ ही साथ सडक़ पर पशुओं का जमावड़ा आवागमन को भी अवरूद्ध कर रहा है। नगर परिषद में आवारा पशुओं को गौ सदन छोडऩे के लिए जालीदार वाहन तो पिछले एक वर्ष पूर्व खरीदा गया लेकिन लम्बे अन्तराल के बाद भी उसके उदघाटन का मुहूर्त आज तक नहीं निकला केवल शोपीस बना नगर परिषद प्रांगण में खड़ा नगर परिषद कार्यालय की शोभा बढ़ा रहा है। ककरहटी का दुर्भाग्य ही है कि मरीजों के लिए बना अस्पताल और पशुओं के लिए बना अस्पताल दोनों ही बगैर डॉक्टर की सुविधा के तमाशा बनकर रह गया है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एक डॉक्टर पदस्थ हैं लेकिन उनका कार्य सप्ताह में केवल एकाधवार उपस्थिति लगाने का रह गया है।
Created On :   26 Oct 2025 1:38 PM IST















