Panna News: सीआईएसएफ ने राष्ट्रीय पुलिस स्मारक नईदिल्ली में शूरवीरों को किया सम्मानित

सीआईएसएफ ने राष्ट्रीय पुलिस स्मारक नईदिल्ली में शूरवीरों को किया सम्मानित

Panna News: केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल सीआईएसएफ ने कर्तव्य पथ पर सर्वोच्च बलिदान देने वाले अपने शूरवीरों को सम्मानित करने के लिए २३ अक्टूबर २०२५ को राष्ट्रीय पुलिस स्मारक एनपीएम चाणक्यपुरी नईदिल्ली में एक भव्य स्मृति समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में सीआईएसएफ के १२७ शूरवीरों को पुष्पांजलि अर्पित की गई और उनके साहस, प्रतिबद्धता व कर्तव्य के प्रति समर्पण को याद किया गया। जिसमें उडीसा राज्य से प्रधान आरक्षक जीडी बी.बी. मांझी, आंध प्रदेश से आरक्षक जीडी पोटुपुरेड्डी अप्पन्ना, राजस्थान से सहायक उपनिरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद, बिहार राज्य से प्रधान आरक्षक जीडी अखिलेश्वर पी. यादव व महाराष्ट्र से प्रधान आरक्षक जीडी एस.डी. पाटिल को सम्मानित किया गया।

जिसमें सुबह के सत्र में श्रीमती विनीता ठाकुर, अपर महानिदेशक एपीएस ने वरिष्ठ सीआईएसएफ अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ राष्ट्रीय पुलिस स्मारक की केन्द्रीय शिल्पाकृति पर पुष्पांजलि अर्पित की। शूरवीरों के परिवारों ने शौर्य दीवार व पुलिस संग्रहालय का दौरा किया और उन्हें शूरवीरों की वीरता पर आधारित एक विशेष सीआईएसएफ वृत्तचित्र दिखाया गया। तत्पश्चात दिन के कार्यक्रमों के समापन के रूप में एक ओपन एयर फिल्म स्क्रीनिंग, एक रिट्रीट समारोह और सीआईएसएफ बैंड द्वारा एक प्रस्तुति का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में दिल्ली एनसीआर स्थित सीआईएसएफ इकाइयों के वरिष्ठ अधिकारी, कार्मिक और लगभग 200 परिवारों ने भाग लिया।

Created On :   26 Oct 2025 1:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story