- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- मुरारी बापू की कथा आज, तहसीलदार ने...
Panna News: मुरारी बापू की कथा आज, तहसीलदार ने कथा स्थल पर देखी व्यवस्थाएं

Panna News: सलेहा के समीपस्थ ग्राम पंचायत कुंलगवां मडैय़न में स्थित श्री रामपथ गमन तीर्थ क्षेत्र अगस्त मुनि आश्रम सिद्धनाथ में पूज्यनीय संत मुरारी बापू की एक दिवसीय श्रीराम कथा का आयोजन होने जा रहा हैं। श्रीराम कथा में मुरारी बापू एवं संतोष दास महाराज उर्फ सतुआ बाबा भी उपस्थित रहेंगे। श्रीराम कथा की तैयारी को लेकर पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सतानंद गौतम, मंडल अध्यक्ष हरेन्द्र त्रिपाठी, मलखान सिंह गुनौर, तहसीलदार गुनौर राजेश मेहरा, नायब तहसीलदार गुनौर कार्यक्रम को लेकर चर्चा की गई। कथा स्थल का सीधा प्रसारण संस्कार चैनल एवं यूट्यूब चैनल पर प्रसारित किया जाएगा। कथा स्थल पर हजारों लोगों के पहुंचने की संभावना है। इस दौरान पत्रकार अशोक नामदेव, सचिव अजय सिंह, प्रीतम सिंह, आनन्द मिश्रा, नंद लाल, सोनू मिश्रा व राकेश उपस्थित रहे।
Created On :   26 Oct 2025 1:35 PM IST













