- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- खेत में पानी लगाने को लेकर दो सगे...
Panna News: खेत में पानी लगाने को लेकर दो सगे भाइयों में विवाद पिता-पुत्र ने की मारपीट

Panna News: अमानगंज थाना क्षेत्र के अधरखुंआ गांव में गुरुवार की शाम खेत में पानी लगाने के विवाद को लेकर दो सगे भाइयों के बीच झगड़ा हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि मामला मारपीट तक पहुँच गया। फरियादी हरीराम सेन उम्र 45वर्ष पिता लच्छू सेन निवासी अधरखुआ ने थाना अमानगंज में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका अपने बड़े भाई राजाराम सेन से खेत में पानी लगाने को लेकर विवाद हुआ। फरियादी के अनुसार उसने भाई को अपने खेत में पानी लगाने की बात कही जिस पर राजाराम ने गालियाँ देना शुरू कर दीं। मना करने पर वह लात-घूंसों से मारपीट करने लगा।
इसी दौरान राजाराम का पुत्र बिन्दू सेन डंडा लेकर आया और हरीराम के सिर पर प्रहार कर दिया जिससे उसे चोटें आईं। बीच-बचाव के दौरान पिता लच्छू सेन और बेटी गोरीबाई सेन ने झगड़ा शांत कराया। आरोप है कि जाते-जाते राजाराम और उसके बेटे ने धमकी दी कि दोबारा पानी लगाने से मना किया तो जान से खत्म कर देंगे। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Created On :   25 Oct 2025 5:42 PM IST














