Panna News: मध्यप्रदेश स्थापना दिवस, कलेक्टर ने तैयारी बैठक में दिए निर्देश

मध्यप्रदेश स्थापना दिवस, कलेक्टर ने तैयारी बैठक में दिए निर्देश

Panna News: आगामी एक नवम्बर को मध्यप्रदेश का 70वां स्थापना दिवस समारोह मनाया जाएगा। इस मौके पर जिला स्तर पर आयोजित होने वाले विविध कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करने और स्थापना दिवस के गरिमामय आयोजन के संबंध में शुक्रवार को जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में तैयारी बैठक का आयोजन किया गया। कलेक्टर ऊषा परमार ने स्थापना दिवस कार्यक्रम के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को सौंपे गए दायित्वों का परस्पर समन्वय के साथ निर्वहन करने के निर्देश दिए। बैठक में बेहतर कार्य करने वाले शासकीय सेवकों को पुरूस्कृत करने का निर्णय भी लिया गया। कलेक्टर ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार समस्त विभागीय अधिकारी मध्यप्रदेश स्थापना दिवस कार्यक्रम के लिए समय पूर्व आवश्यक तैयारी कर लें। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा इस संबंध में जारी होने वाले अन्य निर्देशों के बारे मे पृथक से अवगत कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय समारोह में सांस्कृतिक गतिविधियों के आयोजन के साथ जिला उत्पादों का प्रदर्शन और उत्कृष्ट कार्यों से संबद्ध प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। बेहतर विभागीय प्रदर्शनी को पुरूस्कृत किया जाएगा।

जिला मुख्यालय के प्रमुख शासकीय भवनों पर एक नवम्बर की रात्रि को प्रकाश की व्यवस्था की जाएगी। स्थापना दिवस के कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों सहित गणमान्य नागरिकों, उद्योगपतियों, व्यवसायियों, समाजसेवियों, धर्मगुरूओं, स्वयंसेवी संस्थाओं, शैक्षणिक संस्थाओं के विद्यार्थियों सहित शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, मीसाबंदी, शहीद सैनिक के परिवार तथा महत्वपूर्ण उपलब्धि अर्जित करने वाले स्वसहायता समूह व स्टार्टअप के पदाधिकारियों को भी विशेष तौर पर आमंत्रित किया जाएगा। कार्यक्रम में समाज के सभी वर्गों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। मध्यप्रदेश स्थापना दिवस की संध्या पर धरम सागर तालाब के घाट पर दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन भी होगा। बैठक में जिला पंचायत सीईओ उमराव सिंह मरावी एवं अपर कलेक्टर मधुवंतराव धुर्वे सहित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वंदना चौहान, अतिरिक्त सीईओ अशोक चतुर्वेदी, परियोजना अधिकारी संजय सिंह परिहार व अन्य विभागों के अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।

Created On :   25 Oct 2025 1:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story