Panna News: दीपोत्सव पर चमका भाग्य, पटी की खदानों से दो मजदूरों को मिले लाखों के हीरे

दीपोत्सव पर चमका भाग्य, पटी की खदानों से दो मजदूरों को मिले लाखों के हीरे

Panna News: दीपोत्सव का शुभ पर्व इस बार पन्ना के दो गरीब मजदूर परिवारों के लिए खुशियों का दीप बनकर आया। पटी क्षेत्र की हीरा खदान में खुदाई कर रहे बेनीसागर मोहल्ला निवासी बुजुर्ग मजदूर महादेव प्रसाद प्रजापति के हाथ एक नहीं पूरे तीन हीरे लगे। वहीं बीटीआई के पास जगात चौकी निवासी मजदूर सुरेश कुमार कोरी को भी खुदाई के दौरान एक कीमती हीरा मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। महादेव प्रसाद को मिले तीन हीरों में से दो जैम्स क्वालिटी के हैं जिनका वजन क्रमश: 2.75 कैरेट और 3.19 कैरेट है जबकि तीसरा मटमैला हीरा 2.58 कैरेट का बताया गया। दूसरी ओर सुरेश कुमार कोरी को मिला हीरा जैम्स क्वालिटी का 1.38 कैरेट वजनी है।

विशेषज्ञों के मुताबिक महादेव को मिले हीरों की अनुमानित कीमत 7 लाख रुपए से अधिक वहीं सुरेश कुमार को मिले हीरे की कीमत डेढ़ लाख रुपए से अधिक आंकी जा रही है। दोनों मजदूर जब चमचमाते हीरे लेकर हीरा कार्यालय पहुंचे तो माहौल उत्साहपूर्ण हो उठा। हीरा पारखी अनुपम सिंह ने हीरों की क्वालिटी और वजन जांचकर नियमानुसार जमा कराने की प्रक्रिया पूरी की और बताया कि हीरे आगामी नीलामी में शामिल होंगे। मजदूर महादेव ने बताया कि तीनों हीरे उन्हें दीपावली के पांच दिवसीय पर्व के दौरान अलग-अलग दिनों में मिले। वहीं सुरेश कुमार कोरी ने कहा कि उन्होंने 13 अक्टूबर को हीरा कार्यालय से पटी सरकारी क्षेत्र का पटटा प्राप्त किया था और 22 अक्टूबर को केवल सात दिन की मेहनत में ही उन्हें कीमती हीरा मिलने का सौभाग्य मिला।

Created On :   25 Oct 2025 1:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story