- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- अंचल में शैक्षणिक व्यवस्था की हालत...
Panna News: अंचल में शैक्षणिक व्यवस्था की हालत दयनीय, विद्यालय में बिलंब से पहुंचते है शिक्षक

Panna News: अंचल के सरकारी स्कूलो में शैक्षणिक व्यवस्था की हालत दयनीय बनी हुई है स्कूलो में शिक्षको के समय पर नही ंपहुंचने को लेकर शिकायत आम हो चुकी है। बृजपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम इटवांखास स्थित शासकीय प्राथमिक कन्या शाला में शिक्षकों के समय पर नहीं पहुंचने से छात्रायें और अभिभावक परेशान है। स्थानीय अभिभावकों ने बताया कि विद्यालय में कुल ०४ शिक्षक शिक्षिकायें पदस्थ है जो कि अक्सर ११ बजे से पहले विद्यालय समयनुसार विद्यालय में नही पहुंचते। विद्यालय में शिक्षकों के आने का क्रम ११ बजे के बाद से शुरू होता है आज शुक्रवार को शिक्षको को लेकर इस तरह की स्थिति के चलते ग्रामीणों द्वारा विद्यालय में शिक्षकों के नहीं पहुंचने पर विद्यालय के बंद होने और बच्चों के परेशान हो रहे होने का वीडियो बनाकर शिकायत की गई।
सुबह ११ बजे विद्यालय में चार में से एक शिक्षक पहुंचे जिनके द्वारा विद्यालय खुलवाया गया और इसके बाद करीब साढ़े ग्यारह बजे तक धीरे-धीरे दो अन्य शिक्षकों के पहुंचने की जानकारी सामने आई। अभिभावकों ने आरोप लगाया है कि अक्सर इसी तरह की स्थितियां शिक्षको के विद्यालय में उपस्थिति को लेकर है शिक्षक जहां विलंब से स्कूल आते है वहीं समय से पहले स्कूल से चले जाते हैं। मुख्यालय में शिक्षको के निवास नहीं हैं और इसके चलते अक्सर शिक्षक विलंब से स्कूल पहुंचते है शिक्षकों के समय पर नहीं पहुंचने से विद्यालय की शैक्षणिक व्यवस्था प्रभावित होती है।
Created On :   25 Oct 2025 1:33 PM IST














