Panna News: बाजार में गुम हुए बच्चे को पुलिस ने एक घण्टे में खोज निकाला

बाजार में गुम हुए बच्चे को पुलिस ने एक घण्टे में खोज निकाला

Panna News: दीपावली पर्व के चलते कस्बे में खरीददारी करने आये एक परिवार उस समय परेशान हो गया जब उनका बेटा अभिराज सिंह उम्र 5 वर्ष निवासी शाहनगर भीड़ में कहीं घुम हो गया। परिजनों ने भी आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद शाहनगर पुलिस टीम में थाना प्रभारी मनोज कुमार यादव हमरॉह स्टाफ प्रधान आरक्षक दयाशंकर लोधी, मनोज त्रिपाठी, ब्रजेन्द पायक, सोहन भिलाला, ब्रजभान बागरी व राकेश सिंह ने त्वरित रूप से कस्बे के प्रत्येक गली मोहल्ले में बच्चे की खोजबीन शुरू की। खोजबीन के दौरान पुलिस को बाजार में भटकता हुआ मिला। जिसके बाद उसे परिजनों को सौंपा बच्चे को पाकर मां की आंखे नम हों गई और शाहनगर पुलिस को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Created On :   23 Oct 2025 3:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story