- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- तेज रफ्तार बाइक ने साइकिल सवार को...
Panna News: तेज रफ्तार बाइक ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, वृद्ध घायल

Panna News: अमानगंज थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 01 निवासी फरियादी अमरचन्द्र रावत उम्र 59 वर्ष ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह अपने पुत्र सत्यम रावत के साथ साइकिल से गाय चराने नारायणपुरा की ओर जा रहा था। 21 अक्टूबर की शाम करीब 4:15 बजे जब वह रामपुर रोड से नारायणपुरा की ओर मुड़ा तभी ग्राम पाठा का सिरीकेश आदिवासी तेज व लापरवाह गति से मोटर साइकिल चलाते हुए आया और टक्कर मार दी। टक्कर लगने से अमरचन्द्र रावत जमीन पर गिर पड़े जिससे उनके सीने, बाएं कंधे दोनों घुटनों और कोहनी में चोटें आईं। घटना के बाद बाइक सवार सिरीकेश आदिवासी मोटर साइकिल लेकर भाग गया। फरियादी ने घटना की सूचना मौके पर पहुंचे अपने भाइयों रमेश रावत और महेन्द्र रावत को दी। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार बीएनएस की धारा 281, १२५(क) तथा मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 184 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़े -वंदे भारत ट्रेन चलेगी खजुराहो से बनारस के लिए, रेल मंत्री ने सांसद विष्णुदत्त शर्मा को सौंपा स्वीकृति पत्र
Created On :   23 Oct 2025 3:07 PM IST