Panna News: शासन की अनदेखी से ठप पड़ा अजयगढ़ का शासकीय महाविद्यालय खोरा

शासन की अनदेखी से ठप पड़ा अजयगढ़ का शासकीय महाविद्यालय खोरा

Panna News: जिले में उच्च शिक्षा विभाग के अधीन संचालित शासकीय महाविद्यालयों की स्थिति दिन प्रतिदिन बदतर होती जा रही है। अजयगढ़ तहसील के ग्राम खोरा में दो वर्ष पूर्व प्रारंभ हुआ शासकीय महाविद्यालय आज शिक्षण संसाधनों के अभाव में केवल कागजातों में संचालित हो रहा है। मध्यप्रदेश शासन के उच्च शिक्षा विभाग द्वारा इस महाविद्यालय के लिए कुल 25 पदों प्राचार्य, क्रीड़ा अधिकारी, ग्रंथपाल तथा 22 सहायक प्राध्यापक स्वीकृत किए गए थे किंतु तीन वर्ष बीत जाने के बाद भी इन पदों की वित्तीय स्वीकृति नहीं हो सकी है। परिणामस्वरूप पद विभागीय पोर्टल पर मैप नहीं हो पाए हैं जिससे न तो नियमित नियुक्तियां संभव हो पाई हैं और न ही अतिथि विद्वानों की तैनाती हो रही है। वैकल्पिक व्यवस्था के तहत पूर्व में दो अतिथि विद्वान ममता सूर्यवंशी और नरेंद्र सिंह की नियुक्ति की गई थी।

हाल ही में श्रीमती ममता सूर्यवंशी ने अतिथि विद्वान पदस्थापना रिच्वाइस प्रक्रिया अंतर्गत अपनी पोस्टिंग शासकीय महाविद्यालय रायसेन में करवा ली गई है जिसके आदेश जारी होने के बाद अब पूरे कालेज की शिक्षण व्यवस्था व अन्य कामकाज इकलौते बचे अतिथि विद्वान नरेन्द्र सिंह पर ही निर्भर हो गई है। महाविद्यालय में स्नातक स्तर पर कला संकाय के 6 विषय, विज्ञान संकाय के 7 विषय तथा वाणिज्य संकाय के विषय संचालित हैं जिनमें विद्यार्थी अध्ययनरत हैं परंतु शिक्षकों के अभाव में पढ़ाई व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित है। कॉलेज और नाम तो मौजूद है पर शिक्षण व्यवस्था केवल फाइलों तक सीमित है। स्थानीय जनप्रतिनिधि उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारी तथा शासन स्तर पर इस गंभीर स्थिति पर अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं। छात्र-छात्राओं के भविष्य से इस तरह का खिलवाड़ जिला स्तर पर गहरा चिंता का विषय बन गया है।

Created On :   23 Oct 2025 3:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story