- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- ग्राम बड़वारा में डायरिया की...
Panna News: ग्राम बड़वारा में डायरिया की शिकायत, स्वास्थ्य विभाग की त्वरित कार्यवाही से अब नियंत्रण में स्थिति

Panna News: देवेन्द्रनगर के ग्राम बडवारा में कुछ लोगों द्वारा डायरिया की शिकायत होने पर मुख्य खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. अभिषेक जैन द्वारा तत्काल ही ग्राम का निरीक्षण किया गया। भ्रमण के दौरान जो मरीज गंभीर स्थिति में पाये गये उन्हें प्राथमिक उपचार प्रदान कर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र देवेन्द्रनगर के लिए तुरंत रेफर किया गया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष स्वास्थ्य टीम का गठन किया गया है जिसमें सुपरवाइजर, कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर एवं आशा कार्यकर्ता शामिल हैं। टीम द्वारा घर-घर जाकर सर्वेक्षण कर रही है प्रत्येक व्यक्ति की स्वास्थ्य स्थिति की जांच कर रही है तथा प्राथमिक उपचार घर पर ही उपलब्ध करवा रही है गंभीर मरीजों को तुरंत उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधा हेतु रेफर किया जा रहा है अब तक लगभग 17 मरीजों का उपचार मौके पर ही किया गया है जबकि 5 गंभीर मरीजों को देवेंद्रनगर रेफर किया गया है।
स्वास्थ्य विभाग की सतर्कता और त्वरित कार्यवाही के चलते किसी भी प्रकार की आकस्मिक घटना को सफलतापूर्वक रोका गया है। मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. अभिषेक जैन द्वारा सभी ग्रामवासियों को सलाह दी गई है कि वह बाजार की मिठाइयों का सेवन न करें तथा केवल उबला हुआ पानी ही पीएं जिससे संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। स्वास्थ्य विभाग 24 घंटे स्थिति पर निगरानी बनाए हुए है और यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि किसी भी संभावित आपात स्थिति से समय रहते निपटा जा सके वहां पर आज भ्रमण के दौरान कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर डॉ. सुरेंद्र गोस्वामी, राजेश जैन, सुपरवाइजर ललितेश्वरी, एएनएम विजय नामदेव आशा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Created On :   23 Oct 2025 3:12 PM IST