Panna News: डॉक्टर के आवास के सामने किसान की मौत, नशे में होने और उपचार में लापरवाही करने के डॉक्टर पर लगे आरोप

डॉक्टर के आवास के सामने किसान की मौत, नशे में होने और उपचार में लापरवाही करने के डॉक्टर पर लगे आरोप

Panna News: पन्ना जिले के अमानगंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में इलाज के लिए ले जाये गए एक किसान की उपचार नहीं मिलने से डॉक्टर के सरकारी क्वार्टर के सामने मौत हो जाने का मामला सामने आया है। घटना को लेकर परिजनों के आरोप के और जांच में आए प्राथमिक तथ्यों के बाद मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी पन्ना डॉ. आर.पी. तिवारी द्वारा डॉ. आशीष तिवारी जो कि अमानगंज विकासखण्ड अंतर्गत ब्लॉक मेडिकल आफिसर का भी प्रभार संभाल रहे थे तत्काल बीएमओ के प्रभार से उन्हें हटाये जाने के आदेश जारी किए गए है। घटना दिनांक २१ अक्टूबर २०२५ की है मृतक किसान अजय पाल सिंह उम्र ५५ वर्ष के भतीजे सुजय राजा ने बताया कि २१ अक्टूबर को शाम ०७ बजे ढहरा निवासी उसके चाचा अजयपाल सिंह व अचानक गैस का दर्द उठा इसके बाद परिवार के लोगों द्वारा तत्काल उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र्र अमानगंज लाया गया किन्तु डियूटी होने के बावजूद डॉ. आशीष तिवारी अस्पताल में मौजूद नहीं थे इसके बाद परिवार के लोग चाचा अजयपाल सिंह को लेकर डॉक्टर के शासकीय आवास पर पहुंचे परिजनों का आरोप है कि दवायें और इंजेक्शन लेकर डॉक्टर के घर के बाहर खडे रहे और उन्हें बुलाते रहे। इस दौरान डॉक्टर की पत्नी तीन बार बाहर आई परंतु डॉक्टर साहब बाहर नहीं आए। करीब ३५ मिनट इंतजार करने के बाद किसान अजयपाल सिंह की डॉक्टर घर के दरवाजे में ही मौत हो गई।

डॉक्टर पर नशे की हालत में होने का आरोप

मृतक के भतीजे सुजय ने यह भी आरोप लगाया है कि डॉक्टर आशीष तिवारी काफी नशे में थे जब वह बाहर आए तो उन्हें मृतक के पुत्र रजऊ से बहस की तथा अभद्रता भी की गई जिससे दुखिद परिजन और ग्रामीणों की नाराजगी सामने आई और लोगों द्वारा चिकित्सक के विरूद्ध प्रदर्शन करते हुए नाराजगी जाहिर की गई।

कलेक्टर ने मामले में लिया संज्ञान, हुई कार्रवाई

कलेक्टर श्रीमती ऊषा सिंह परमार के संज्ञान में पूरा मामला पहुंचा जिस पर उन्होने गंभीरता दिखाई तथा सीएमएचओ को कार्रवाही के निर्देश दिए गए। सीएमएचओ द्वारा मामले की प्राथमिक जांच करते हुए आरोपी चिकित्सक को तत्काल ही ब्लॉक मेडिकल आफिसर के प्रभार से हटाये जाने के आदेश जारी किए गए। जानकारी के अनुसार घटना को लेकर आरोपी चिकित्सक के विरूद्ध परिजनों की शिकायत के बाद गाली-गलौंच व अभद्रता करने की धारा के तहत मामला दर्ज भी हुआ है।

Created On :   23 Oct 2025 3:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story