Panna News: जर्जर इमारतें-बडा बाजार में बडा हादसा होने का खतरा, प्रशासन बेखबर

जर्जर इमारतें-बडा बाजार में बडा हादसा होने का खतरा, प्रशासन बेखबर

Panna News: शहर के कई इलाकों में विशेषकर सघन आबादी वाले क्षेत्रों में पुरानी व अत्याधिक जर्जर इमारतें खतरे का अलार्म बजा रहीं हैं। यह इमारतें किसी भी समय ढह सकतीं हैं और एक बडा हादसा कर सकती है लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि स्थानीय प्रशासन का ध्यान इस गंभीर समस्या की ओर बिल्कुल नहीं जा रहा है। उनकी यह घोर लापरवाही कभी भी जान-माल के बडे नुकसान का कारण बन सकती है।

सर्वे की मांग, मिल सकती हैं 50 से अधिक जर्जर संरचनाएं

शहर के जागरूक नागरिकों ने प्रशासन से तत्काल एक विशेष टीम बनाकर शहर की सभी पुरानी इमारतों का विस्तृत करवाने की मांग की है। स्थानीय लोगों के अनुसार यदि प्रशासन ईमानदारी से यह सर्वे करवाता है तो शहर के भीतर लगभग आधा सैकड़ा से भी अधिक ऐसी इमारतें मिलेंगी जो अपनी मियाद पूरी कर चुकी हैं और आज अत्यंत जर्जर हालत में खड़ी हैं। इन इमारतों को तुरंत सुधारने या ध्वस्त करने की आवश्यकता है जिससे कोई अनहोनी न हो।

बडा बाजार में सबसे बडा खतरा

खतरे की यह स्थिति सबसे अधिक भीड़भाड़ वाले इलाके बडा बाजार में दिखाई देती है। बडा बाजार के मुख्य मार्ग पर एक पुरानी इमारत बेहद जर्जर हालत में है जिसकी नींव कमजोर हो चुकी है और दीवारें भी चरमरा रही हैं। यह इमारत हर दिन हजारों लोगों की आवाजाही वाले स्थान पर है। स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि इस इमारत के गिरने से कभी भी कोई बडा हादसा हो सकता है। बारिश या तेज हवाओं के दौरान खतरा कई गुना बढ जाता है। इसके बावजूद प्रशासन इस ओर आँखें मूंदे बैठा है।

प्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप की अपील

शहरवासियों ने प्रशासन से अपील की है कि वह किसी बडी त्रासदी का इंतजार न करें। मानवीय दृष्टिकोण से तुरंत जर्जर इमारतों को चिन्हित कर उन्हें खतरनाक घोषित किया जाए और उनकी मरम्मत या उन्हें गिराने की दिशा में तत्काल ठोस कदम उठाए जाएं ताकि पन्ना के निवासियों और बाजार आने वाले लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। यह समय की मांग है कि प्रशासन अपनी नींद से जागे और संभावित खतरे को टालने के लिए युद्ध स्तर पर काम शुरू करे।

इनका कहना है

नगर पालिका द्वारा इस संबध में नोटिस जारी किये हैं मकान मालिकों की यह स्वयं की जिम्मेदारी बनती है कि वह ऐसे जर्जर भवनों को स्वत: ही गिरा लें। इस संबध में नियमानुसार कार्यवाही की जावेगी।

उमाशंकर मिश्रा, सीएमओ नगर पालिका पन्ना

Created On :   23 Oct 2025 3:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story