- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- पटाखा फोड़ने पर दो पक्षों के बीच...
Panna News: पटाखा फोड़ने पर दो पक्षों के बीच विवाद में मारपीट

Panna News: धाम मोहल्ला पन्ना में पटाखा फोडऩे की बात को लेकर दो परिवारों के बीच रविवार देर रात जमकर विवाद हो गया। देखते-देखते बात इतनी बढ़ी कि दोनों पक्षों में लाठी-डंडे और ईंट चल गई। झगड़े में दोनों ओर से आधा दर्जन लोग घायल हो गए। पहली रिपोर्ट में फरियादी आकाश लुनिया निवासी टिकुरिया मोहल्ला ने बताया कि 20 अक्टूबर की रात करीब 11:30 बजे वह सुरेश रैकवार की दुकान के पास से गुजर रहा था जहां सुरेश रैकवार और पप्पू लुनिया में पटाखे फोडऩे को लेकर झगड़ा चल रहा था। आकाश ने बीच-बचाव किया तो पप्पू की पत्नी ने उसे गालियां दीं और डंडे से सिर में मार दिया। इसके बाद पप्पू उसकी पत्नी और बेटी ने आकाश उसके भाई आशू, निहाल व दीपक पर डंडों से हमला कर दिया जिससे सभी को सिर, कंधे और पैर में चोटें आईं।
यह भी पढ़े -वंदे भारत ट्रेन चलेगी खजुराहो से बनारस के लिए, रेल मंत्री ने सांसद विष्णुदत्त शर्मा को सौंपा स्वीकृति पत्र
दूसरी ओर फरियादिया रजनी राजपूत निवासी धाम मोहल्ला ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 19 अक्टूबर की रात पटाखे फोड़ते समय पप्पू लुनिया उनके परिवार से विवाद करने लगा। इस दौरान रजनी के पति प्रकाश राजपूत और पप्पू के बीच हाथापाई हुई। आरोप के अनुसार पप्पू के साथियों दीपक और आशू ने पत्थर व डंडे से प्रकाश रजनी व उनकी बेटी गौरी पर हमला किया जिससे तीनों घायल हो गए। रजनी ने यह भी बताया कि उसकी 11 माह की बच्ची दीक्षा को भी चोट पहुँची। दोनों ही मामलों में थाना कोतवाली पन्ना पुलिस ने धारा २९६, ११५(२), ३५१(३), ३(५) के तहत मामला दर्ज करके विवेचना में लिया गया है।
Created On :   23 Oct 2025 3:02 PM IST