Panna News: दीप जलाने चित्रकूट गया युवक वापिस नहीं लौटा, परिजन परेशान

दीप जलाने चित्रकूट गया युवक वापिस नहीं लौटा, परिजन परेशान

Panna News: पन्ना जिले के बृजपुर थाना के ग्राम धरमपुर निवासी ३५ वर्षीय युवक के लापता हो जाने से परिजन परेशान है युवक के भाई अजय पाण्डेय ने बताया कि उनका भाई मुकेश पाण्डेय पिता मैयादीन पाण्डेय दीपवाली के दिन चित्रकूट कामतानाथ जी में दीप जलाने के लिए चला गया था जो कि दीप जलाने के बाद वहां से लौटा परंतु वह बीच में वह लापता हो गया। भाई कहां लापता हुआ है इसकी जानकारी जुटाने पर भी कहीं पता नही चल रहा है हमारे द्वारा भाई के गुम हो जाने की जानकारी बृजपुर थाना पुलिस को थाने में जाकर दी परंतु उन्होंने भाई के गुम हो जाने की रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई तथा हमें चित्रकूट जाने के लिए कह दिया हमने चित्रकूट जाकर पुलिस को जानकारी दी गई। जहां पुलिस द्वारा लापता भाई का पता करने की बात कही है। भाई के लापता हुए तीन दिन हो चुके है परंतु उसका कोई पता नहीं चल रहा है जिससे घर व परिवार के लोग उसके सुरक्षा को लेकर चितिंत और परेशान है।


Created On :   23 Oct 2025 3:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story