- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- विक्रय करने के बाद जबरन आदिवासी...
Panna News: विक्रय करने के बाद जबरन आदिवासी महिलाओं से छींनी जा रही जमींन, तहसीलदार को सौंपा आवेदन

Panna News: अमानगंज के समीपी ग्राम द्वारी के नयापुरा मोहल्ला निवासी आदिवासी महिलाओं कस्तूरी बाई व सकुन द्वारा तहसीलदार अमानगंज के नाम एक आवेदन पत्र सौंपा है। जिसमें उनके द्वारा लेख किया गया है कि हम सभी द्वारी के नयापुरा मोहल्ला निवासी हैं हमारे ससुर जहरू आदिवासी ने आधा एकड जमीन गंगाराम पिता नौंनेलाल काछी से पचास हजार रूपए में ली थी। जिसका खसरा क्रमांक ८५/१ है जो वर्तमान में उसने अपने पुत्र अर्जुन के नाम करवा दी है। इस जमीन पर हम अपनी ख्ेाती व उसी जमीन पर मकान बनाकर रहते हैं। यह जमीन सुरेश जैन के माध्यम से दिलवाई गई थी। हमारे सास-ससुर उनके यहां काम करते थे। जमीन के दस्तावेज भी सुरेश जैन के पास हैं। हमको गंगाराम आये दिन परेशान करता है और कहता है कि हमने तुम्हारे ससुर जेहरू को पैसे वापिस कर दिए हैं।
यह भी पढ़े -पन्ना के धरमपुर में पुलिस पार्टी पर हमला, पुलिस पार्टी पर पथराव, थाना प्रभारी सहित दो पुलिस कर्मी घायल
आदिवासी महिलाओं ने बताया कि जमीन करीब पच्चीस साल पहले खरीदी गई थी और पैसे हमारे सामने वापिस नहीं हुए थे गंगाराम द्वारा झूठ बोला जा रहा है। इसी जमीन पर हमारा ईटों का भट्टा बना हुआ है। इस जमीन पर दो नग पेड सागौन, तीन नग बेल, एक नीम व अन्य पौधे लगे हुए है। जो मौके पर देखे जा सकते हैं। हम मजदूरी कर अपना जीवन यापन करते हैं और बकरी पालन भी करते हैं। हमारे ससुर द्वारा जमीन खरीदते समय तय सौदा अनुसार रूपए गवाह सुरेश पिता कंधी जैन, ओम शंकर पिता भइयालाल गर्ग, संतोष पिता मुल्लु बाल्मीक हैं। हम अपने आपको गंगाराम से असुरक्षित महसूस करते हैं। उन्होंने जांच करवाकर कार्यवाही की मांग की है।
Created On :   25 Oct 2025 1:21 PM IST













