- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- मद्य निषेध कार्यक्रम में...
Panna News: मद्य निषेध कार्यक्रम में ग्रामवासियों ने लिया नशामुक्ति का संकल्प

Panna News: संस्कृति कृष्ण जनकल्याण समिति पन्ना द्वारा शुक्रवार 24 अक्टूबर 2025 को ग्राम राजापुर में मद्य निषेध कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में समिति के सदस्य सरदार सिंह यादव ने ग्रामवासियों को नशामुक्ति के महत्व पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मद्य निषेध का अर्थ है नशा मुक्ति और शराबबंदी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से चलाए जाने वाले सरकारी एवं सामाजिक प्रयास जिनमें जनजागरूकता अभियान, सेमिनार, रैली प्रतियोगिताएं और शपथ ग्रहण जैसे कार्यक्रम शामिल हैं। कार्यक्रम में बताया गया कि इस प्रकार के आयोजन समाज में नशे के दुष्प्रभावों के प्रति चेतना फैलाने लोगों को नशे से दूर रहने तथा स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से किए जाते हैं।
उदाहरण स्वरूप बिहार में बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद शुल्क अधिनियम 2016 लागू किया गया है वहीं मध्यप्रदेश में भी मद्यनिषेध संकल्प दिवस जैसे प्रेरक आयोजन नशा त्याग का संदेश देते हैं। सभा में उपस्थित नागरिकों ने यह संकल्प लिया कि वह नशा नहीं करेंगे और दूसरों को भी इससे दूर रहने के लिए प्रेरित करेंगे। इस अवसर पर निबंध लेखन, पोस्टर निर्माण, वाद-विवाद और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। कार्यक्रम को सफल बनाने में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, सरपंच, सचिव सहित ग्रामवासियों का विशेष सहयोग रहा।
Created On :   25 Oct 2025 1:29 PM IST














