Panna News: वनकर्मियों व उनके परिजनों के लिए जेके सीमेण्ट ने आयोजित किया नि:शुल्क चिकित्सा शिविर

वनकर्मियों व उनके परिजनों के लिए जेके सीमेण्ट ने आयोजित किया नि:शुल्क चिकित्सा शिविर

Panna News: जेके सीमेंट पन्ना ने सामाजिक उत्तरदायित्व सीएसआर और इन्वायरमेंट विभाग के अंतर्गत वन विभाग पवई के सहयोग से वनकर्मियों, उनके परिजनों एवं वन समितियों के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। यह शिविर पवई वन विभाग कार्यालय परिसर में आयोजित हुआ जहाँ लाभार्थियों ने स्वास्थ्य परीक्षण का लाभ उठाया। इस स्वास्थ्य शिविर का उद्देश्य वन क्षेत्र में कार्यरत कर्मियों एवं उनके परिवारों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध कराना था। यह आयोजन यूनिट हेड कपिल अग्रवाल एवं एचआर हेड अवनेश कुमार गौतम के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।

जिन्होंने इस पहल को समाज और पर्यावरण के प्रति कंपनी की संवेदनशीलता का प्रतीक बताया। कार्यक्रम में रेंजर पवई नितेश पटेल, जेके सीमेंट के इन्वायरमेंट हेड सौरभ यादव, सीएसआर हेड मनीष कुमार शर्मा, डॉ. राम जी तिवारी एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. सना अंसारी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। शिविर में सीएसआर सीनियर ऑफिसर श्रीमती साधना गुप्ता, इन्वायरमेंट ऑफिसर सुदामा गुप्ता तथा जेके हॉस्पिटल टीम से गिरधारी गोदारा, पंकज तिवारी, अमन विश्वकर्मा, महेश मुंजाल, निवेदिता श्रीवास, राकेश चौरसिया, दीपेंद्र तिवारी एवं मोनू ने सक्रिय योगदान दिया। शिविर में ब्लड टेस्ट, यूरिन, शुगर टेस्ट व ईसीजी, एक्स-रे सहित अन्य जांचें नि:शुल्क की गईं। साथ ही नि:शुल्क दवा वितरण भी किया गया। उपस्थित लोगों ने कहा कि ऐसी पहलें ग्रामीण और वन क्षेत्र के कर्मचारियों के स्वास्थ्य संरक्षण में अत्यंत महत्वपूर्ण हैं।

Created On :   25 Oct 2025 1:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story