- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- मोबाइल गुम होने पर पूछा तो की...
Panna News: मोबाइल गुम होने पर पूछा तो की मारपीट

Panna News: गुनौर थाना क्षेत्र के ग्राम पल्काकला निवासी ब्रजेन्द्र सिंह राजपूत उम्र 44 वर्ष पिता मंगल सिंह राजपूत ने अपने साथ हुई मारपीट की शिकायत गुनौर थाने में दर्ज कराई है। फरियादी ने पुलिस को बताया कि 21 अक्टूबर को उसका मोबाइल जिसमें उसके पिता मंगल सिंह के नाम सिम लगी थी गुम हो गया था। उन्होंने गांव के ही रमेश राजपूत से मोबाइल के बारे में पूछा तो वह गाली-गलौंज करने लगा और डंडे से सिर व लात से पीठ पर वार कर दिया। इसी दौरान गांव का बिहारी सिंह राजपूत भी वहां आ गया और रमेश को उकसाते हुए बोला कि और मारो।
यह भी पढ़े -कटनी-पन्ना रोड टिकरिया के पास तेज रफ्तार ऑटो पलटी, एक ही परिवार के सात लोग घायल, दो की हालत गंभीर
हमले में ब्रजेन्द्र घायल हो गया उसने बताया कि जब उसने शोर मचाया तो प्रतिपाल सिंह व उसका बेटा विक्रम सिंह राजपूत मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव किया। फरियादी के अनुसार जाते-जाते आरोपियों ने जान से मारने की धमकी भी दी। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध बीएनएस की धारा २९६, ११५(१), ३५१(२), ३(५) के तहत मामला दर्ज करके विवेचना में लिया गया है।
Created On :   25 Oct 2025 5:39 PM IST













