Panna News: कलेक्टर व एसपी ने श्री जुगल किशोर जी मंदिर पहुंचकर देखी व्यवस्थायें, आगामी त्यौहारों को लेकर लिया गया जायजा

कलेक्टर व एसपी ने श्री जुगल किशोर जी मंदिर पहुंचकर देखी व्यवस्थायें, आगामी त्यौहारों को लेकर लिया गया जायजा
  • कलेक्टर व एसपी ने श्री जुगल किशोर जी मंदिर पहुंचकर देखी व्यवस्थायें
  • आगामी त्यौहारों को लेकर लिया गया जायजा

Panna News: कलेक्टर सुरेश कुमार ने पुलिस अधीक्षक साईं कृष्ण एस थोटा के साथ बुधवार को पन्ना नगर के श्री जुगल किशोर मंदिर पहुंचकर आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा वर्तमान श्रावण माह में आयोजित होने वाले विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों तथा आगामी 16 अगस्त को जन्माष्टमी पर्व के दृष्टिगत श्रद्धालुओं की सुविधाओं और सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में मंदिर पदाधिकारियों के साथ चर्चा की। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वंदना चौहान, एसडीओपी एस.पी.एस. बघेल, एसडीएम संजय कुमार नागवंशी, तहसीलदार अखिलेश प्रजापति, थाना प्रभारी कोतवाली रोहित मिश्रा, यातायात प्रभारी नीलम लक्षकार भी उपस्थित रहीं। निरीक्षण के दौरान अधिकारीद्वय ने विभिन्न दिवसों पर श्रद्धालुओं के आवागमन के दृष्टिगत सुलभ दर्शन व्यवस्था सहित अन्य आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। पुलिस बल की तैनाती, पार्किंग व्यवस्था व बेहतर आवागमन व्यवस्थाओं के संबंध में भी निर्देशित किया गया। इस दौरान कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग जे.पी. सोनकर को भी विभाग स्तर पर समय पूर्व जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने के लिए कहा।

Created On :   24 July 2025 2:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story