- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- १४ महीनों से खुदी पडी है सडक, पाइप...
Panna News: १४ महीनों से खुदी पडी है सडक, पाइप लाईन डालने के नाम पर खोदी गई थी, मोहल्लेवासियों को निकलने में हो रही परेशानी

Panna News: नगर में पाइप लाइन के माध्यम से पानी सप्लाई हेतु कार्य अमृत योजना २.० के तहत चल रहा है पर कई मोहल्ले में 1 वर्ष से अधिक समय से पाइपलाइन के लिए सडक़ खोद दी गई उसे रिपेयर नहीं किया गया है जिससे मोहल्लेवासी परेशान हो रहे हैं। जिला अस्पताल के सामने गोल क्वार्टर के पास सीसी सडक करीब 14 महीने पूर्व खोद दी गई थी उसमें काला पाइप डाल दिया गया लेकिन अब तक इस सडक़ को रिपेयर नहीं किया गया है जिससे आवागमन में भारी परेशानी हो रही है। खराब सडक़ होने के कारण मोहल्लेवासी परेशान हो रहे हैं। कई बार नगरपालिका और ठेकेदार से कहा गया पर आज तक सडक़ को ठीक नहीं किया गया है सीसी सडक खुदी होने के कारण कई बार लोग गिरकर चोटिल भी हो चुके हैं। इस संबंध में मोहल्लेवासियों ने नगरपालिका से शीघ्र पाइपलाइन के ऊपर सीसी सडक़ को सही करने की मांग की गई की है। लोगों ने कहा कि यदि पानी की सप्लाई नहीं देते हैं तो सडक खोदकर आवागमन क्यों अवरूद्ध कर दिया। इस संबध में मोहल्लेवासी शारदा सेन ने कहा कि गत वर्ष दीपावली के दो माह पूर्ण यह सीसी सडक खोदी गई थी पर आज तक ठीक नहीं की गई।
स्थानीय निवासी शिवकुमार त्रिपाठी ने बताया कि ठेकेदार से कई बार कहा गया कि इस सडक़ को ठीक कर दें पाइप लाइन पहले डल चुकी है कनेक्शन भी नहीं किए गए हैं लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है। संजय सिंह चौहान ने बताया कि बीते 14 महीने से ऐसी ही रास्ता उबड-खाबड पड़ी है आने जाने में परेशानी होती है। बरसात में कई बार मोहल्लेवासियों को गिरकर चोट भी लगी पर कोई सुनने वाला नहीं है। सभी मोहल्लेवासियों ने सीसी को रिपेयर कराकर पाइप लाइन से पानी आपूर्ति शुरू करने की मांग की है। मोहल्लेवासियों का कहना है कि यदि 14 महीने में भी सीसी सडक को रिपेयर नहीं किया जाता था तो ऐसे ठेकेदारों को सीसी खोदने से रोका जाना चाहिए क्योंकि इससे आम लोग परेशान हो रहे हैं। इस तरह मोहल्ले की सडक़ों को खोदकर नगर की छवि खराब की जा रही है। जब इस संबध में नगर पालिका सीएमओ से बात कर उनक पक्ष जानना चाहा गया तो उनका काल रिसीव नहीं हो सका।
Created On :   28 Oct 2025 12:15 PM IST














