- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- आवारा पशु बने हादसे का कारण,...
Panna News: आवारा पशु बने हादसे का कारण, अनियंत्रित ट्रक घर में घुसा

Panna News: आवारा पशुओं की समस्या लगातार हादसों को जन्म दे रही है। सोमवार 27 अक्टूबर की सुबह इंटवाखास गांव में एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर सडक किनारे बने एक घर में घुस गया। दुर्घटना में मकान का बाहरी हिस्सा और भैंसों के रहने का टीन शेड बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी को गंभीर चोट नहीं आई।मकान मालिक राजा विश्वकर्मा निवासी इंटवाखास ने बताया कि वह खेत में काम और पशुपालन करता है। हादसे के समय वह अपनी भैंसों को नहला रहा था तभी ट्रक क्रमांक डब्ल्यूबी-53-सी-6214 तेज रफ्तार में आया और अचानक अनियंत्रित होकर उनके घर के बाहरी हिस्से में जा टकराया। राजा विश्वकर्मा ने बताया कि ट्रक के आते ही उन्होंने खुद को घर के भीतर ले जाकर किसी तरह जान बचाई। जानकारी के अनुसार ट्रक किलेंकर लोड कर पन्ना से पहाडीखेरा की ओर जा रहा था। इंटवाखास गांव के पास बीच सडक पर अचानक आवारा पशु आ जाने से चालक ने नियंत्रण खो दिया और वाहन सीधे घर की दीवार से जा टकराया। हादसे में ट्रक चालक और मकान मालिक दोनों बाल-बाल बच गए। फिलहाल स्थानीय लोग और पुलिस ट्रक को घर से बाहर निकालने में जुटे हुए हैं।
Created On :   28 Oct 2025 6:07 PM IST













