Panna News: एक चतुर्थ श्रेणी कर्मी के भरोसे चल रहा है पहाडीखेरा में पशु अस्पताल

एक चतुर्थ श्रेणी कर्मी के भरोसे चल रहा है पहाडीखेरा में पशु अस्पताल

Panna News: पहाडीखेरा क्षेत्र की बडी आबादी कृषि के साथ अपनी जीविका के लिए पशु पालन पर निर्भर है किन्तु अंचल के ग्रामीण पशुपालकों को यहां स्थित पशु चिकित्सालय में अव्यवस्थाओं से परेशानी का सामना करना पड रहा है। अस्पताल मेंं पशुओं के उपचार के लिए पशु चिकित्सक नहीं होने से पशुओं का उपचार नहीं करवा पा रहे है। पहाडीखेरा स्थित शासकीय पशु अस्पताल यहां पर पदस्थ एक मात्र चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सांड रक्षक सुखेन्द्र यादव के भरोसे संचालित हो रहा है कई साल पहले बने पशु अस्पताल की हालत जर्जर हो चुकी है वर्षाे से मरम्मत व रंग रोगन कार्य नहीं हुआ है साथ ही साथ अतिक्रमण की भी चपेट में है। पशु अस्पताल में व्यवस्थानुसार पशु चिकित्सा अधिकारी के साथ सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी के अलावा १-२ चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी पशु परिचारक पदस्थ होने चाहिए परंतु पहाडीखेरा उपस्वाथ्य केन्द्र की स्थिति वर्तमान में यह है कि यहां पर मात्र चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी के रूप में सुखेन्द्र यादव की ही पदस्थापना है।

तीन माह पूर्व अस्पताल में पदस्थ सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी डॉ. कुलदीप गौतम सडक दुर्घटना में घायल हो गए थे जिसके बाद यहां पर व्यवस्था के तहत एक अन्य सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी शशि त्रिपाठी की सप्ताह में दो दिन के लिए डयूटी लगाई गई है जिनको लेकर पशु पालको यह शिकायत है कि वह चंद समय के लिए ही अपनी उपस्थिति पशु चिकित्सालय में दे रहे है और उनसे पशुओ के उपचार का लाभ पशु पालकों को नहीं मिल पा रहा है स्थानीय लोगों का यह भी आरोप है कि पशु औषधालय में एक्सपायर हो चुकी दवाइयां मौजूद है। गौ रक्षा का कार्य करने वाले समाज सेवी युवको मनीष विश्वकर्मा व विनय सिंगरौल द्वारा पशु अस्पताल से मिली दवाइयों को दिखाते हुए बताया कि जो दवाइयां दी गई है वे एक्सपायर हो चुकी है ऐसे में इस बात के सवाल खडे हुए है कि एक्सपायरी दवाइयों का वितरण पशु पालकों को पशुओं के इलाज के लिए क्यो किया जा रहा है आने वाली दवाइयां आखिर कहां गायब हो रही है पशु पालको यह भी कहना है कि पशु अस्पताल में इलाज न मिलने से बीमार पशुधन का उपचार नही हो पाता और पशुओ की मौत होने से उन्हें हानि उठानी पडती है। ग्रामीणो ने पशु चिकित्सा प्रशासन से अनुरोध किया है पशु अस्पताल की अव्यवस्थाओं को दूर किया जाये साथ ही साथ स्थाई रूप से पशु चिकित्सक की पदस्थापना की जाये।

इनका कहना है

जिले में सीमित संख्या में स्टाफ है जिससे इस तरह की समस्या हो रही है जहां तक एक्सपाइरी दवायेंं जो जानकारी दी गई है उसकी जांच करवायेगें। अस्पताल से संबंधी समस्याओ के समाधान की भी कोशिश की जायेगी

नरेन्द्र कुमार गुप्ता, उपसंचालक पशु चिकित्सा विभाग पन्ना

Created On :   28 Oct 2025 5:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story