Panna News: टीएल बैठक में समीक्षा कर दिए निर्देश, शिकायतकर्ता को फोर्स क्लोज पर जोर न दें: कलेक्टर

टीएल बैठक में समीक्षा कर दिए निर्देश, शिकायतकर्ता को फोर्स क्लोज पर जोर न दें: कलेक्टर

Panna News: कलेक्टर ऊषा परमार ने सोमवार को कलेक्टर कार्यालय के सभागार में संपन्न हुई साप्ताहिक समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में विभागवार विभिन्न स्तर पर लंबित प्रकरणों व शिकायतों की समीक्षा कर विभागीय अधिकारियों को निर्धारित समय सीमा में इनके प्रभावी निराकरण के निर्देश दिए हैं। बैठक में सीएम हेल्पलाइन सहित टीएल और जनसुनवाई पत्रों की समीक्षा हुई। साथ ही आगामी समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम के चयनित विषयों से संबंधित तथा नियत समय से अधिक अवधि की सीएम हेल्पलाइन शिकायतों के समय सीमा में निराकरण के निर्देश दिए गए। जिला कलेक्टर ने कहा कि मंगलवार की जनसुनवाई में सीएम हेल्पलाइन के शिकायतकर्ताओं को बुलाकर अधिकारी उनकी समस्या सुनें और मौके पर ही अधिकतम प्रकरणों के निराकरण की कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि पात्र हितग्राहियों की मांग अनुसार निराकरण सुनिश्चित हो और किसी भी स्थिति में शिकायतों के फोर्स क्लोज पर जोर न दिया जाए। इस अवसर पर समस्त अधिकारियों को आगामी टीएल बैठक में अनिवार्यत: जानकारी के साथ उपस्थित रहने के सख्त निर्देश भी दिए गए। कलेक्टर श्रीमती परमार ने कहा कि शिकायतों के निराकरण के लिए विभागीय स्तर से समन्वय और वरिष्ठ कार्यालय से मार्गदर्शन भी प्राप्त करें। इस दौरान एक सप्ताह में समाधान ऑनलाइन के विषय संबंधी अधिकाधिक लंबित शिकायतों का निराकरण करने तथा अंर्तविभागीय समन्वय के विषयों पर भी चर्चा की गई।

साप्ताहिक बाजार करायें व्यवस्थित

कलेक्टर ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी को पन्ना नगर में प्रति रविवार को लगने वाले साप्ताहिक बाजार को व्यवस्थित रूप से लगाने के लिए निर्देशित किया गया। इस संबंध में एक दिवस पूर्व बाजार की व्यवस्थाओं के संबंध में आवश्यक तैयारी व कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नियमित साफ.-सफाई के साथ यह सुनिश्चित किया जाए कि सडक पर बेहतर एवं सुविधाजनक तरीके से आवागमन हो। ठेला अथवा थोक सब्जी वाहन बेतरतीब ढंग से सडकों पर न खडे हों एवं यातायात व्यवस्था में भी कोई अवरोध न हो। सुव्यवस्थित यातायात से आम नागरिकों को सहूलियत मिले यह प्रयास किया जाए। इसके लिए राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों का भी सहयोग लें। बैठक में शालाओं में पेयजल व्यवस्था के लिए किए गए प्रयास, श्री जुगल किशोर लोक से संबंधित कार्यों, न्यायालयीन मामलों सहित स्वसहायता समूह के बैंक लिंकेज, रोजगारमूलक प्रकरणों में विभागवार कार्यवाही तथा एमएलसी एवं पीएम के ऑनलाइन रिपोर्ट सबमिशन के संबंध में भी चर्चा की गई। बैठक में अपर कलेक्टर मधुवंतराव धुर्वे, संयुक्त कलेक्टर कुशल सिंह गौतम एवं अतिरिक्त सीईओ अशोक चतुर्वेदी सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।

खाद एवं राशन वितरण की समीक्षा

कलेक्टर ऊषा परमार ने गत रविवार को कलेक्ट्रेट मीटिंग हाल में जिले में खाद एवं राशन वितरण सहित भावांतर योजना तथा धान खरीदी केन्द्र की व्यवस्थाओं की समीक्षा भी की। इस मौके पर विभिन्न स्थानों पर खाद की मांग अनुरूप उपलब्धता व वितरण की जानकारी लेकर मॉनिटरिंग व्यवस्था को दुरूस्त करने के निर्देश दिए। खाद के भण्डारण की जानकारी भी ली। उन्होंने यूरिया और डीएपी के विकल्प के रूप में एनपीके उर्वरक के उपयोग के संबंध में कृषकों को जागरूक करने के लिए भी कहा। साथ ही किसानों को खाद संबंधी विभिन्न सूचनाओं से पूर्व से अवगत कराने तथा विक्रय स्थल पर दर सूची प्रदर्शित करने के निर्देश भी दिए। उप संचालक कृषि को दुकानों के सतत निरीक्षण के निर्देश दिए गए। जिला कलेक्टर ने प्रस्तावित धान खरीदी केन्द्रों में पूर्व तैयारी के दृष्टिगत आवश्यक व्यवस्था व उपायों के बारे में विभागीय अधिकारियों के साथ विचार विमर्श कर खरीदी केन्द्रों पर समुचित प्रबंध के लिए निर्देशित किया। साथ ही उपार्जन पूर्व स्कंध के भंडारण के लिए भी आवश्यक निर्देश दिए। भावांतर योजना में पंजीयन के विरूद्ध सत्यापन सहित प्रति माह खाद्यान्न के समय पर उठाव और वितरण के लिए निर्देशित किया गया।

Created On :   28 Oct 2025 12:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story