- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- गुनौर पुलिस ने सीइआईआर के माध्यम से...
Panna News: गुनौर पुलिस ने सीइआईआर के माध्यम से बरामद किए 7 गुम हुए मोबाइल

Panna News: थाना गुनौर पुलिस ने थाना प्रभारी माधवी अग्निहोत्री के निर्देशन में सराहनीय कार्य करते हुए सीइआईआर पोर्टल के माध्यम से सात नागरिकों के गुम हुए मोबाइल फोन रिकवर कर उन्हें सौंप दिए। मोबाइल वापस मिलने पर आवेदकों के चेहरों पर खुशी झलक उठी। थाना पुलिस द्वारा ऑनलाइन आवेदन करने वाले जिन आवेदकों के मोबाइल वापस मिले हैं, उनमें नरेंद्र सिंगरौल निवासी मढ़ा, हरिओम गर्ग निवासी बख्तरी बराछ हाल गुनौर, देवराज कुशवाह निवासी ड्यूरेहा, सुंदरलाल दहायत निवासी रिछोड़ा, देवीदीन चौधरी निवासी गुनौर, बीजू प्रसाद चौधरी निवासी सलगड़ा तथा आनंद कुमार सिंगरौल निवासी रीछुल शामिल हैं। थाना प्रभारी माधवी अग्निहोत्री ने बताया कि पुलिस द्वारा सीइआईआर सिस्टम की सहायता से मोबाइल फोन की लोकेशन और आईएमईआई नंबर के आधार पर खोज की गई। सफलता मिलने के बाद सभी मोबाइल मालिकों को लौटा दिए गए।
यह भी पढ़े -80 की उम्र आंखों से लाचारी फिर भी 10 किमी पैदल चलकर प्रकृति को जीवनदान दे रहे श्याम सुंदर तिवारी
Created On :   27 Oct 2025 4:35 PM IST












