Panna News: शराब के नशे में जीजा ने साले को पीटा

शराब के नशे में जीजा ने साले को पीटा

Panna News: देवेन्द्रनगर थाना अंतर्गत चौकी ककरहटी क्षेत्र के ग्राम मथुरापुर निवासी 21 वर्षीय वीरेन्द्र आदिवासी ने अपने जीजा मिथुन आदिवासी निवासी निपनिया के खिलाफ मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराई है। वीरेन्द्र ने पुलिस को बताया कि दिनांक 24 अक्टूबर की रात करीब 11 बजे वह अपनी ससुराल शिवराजपुर से जीजा मिथुन के साथ घर लौट रहा था। सकरिया में बस से उतरने के बाद दोनों ने ठेके पर शराब पी। लौटते समय चौपड़ा के पास आपसी बातचीत में कहा-सुनी हो गई। वीरेन्द्र के अनुसार जब उसने मिथुन को घर में झगड़ा करने की बात कही तो मिथुन गाली-गलौंज करने लगा और गुस्से में लकड़ी के डंडे से उसके माथे बाएं हाथ की कोहनी व गर्दन पर वार कर दिया। इसके बाद मिथुन ने वीरेन्द्र को पकडक़र सडक़ किनारे खाई में फेंक दिया और जान से मारने की धमकी देकर वहां से भाग गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Created On :   27 Oct 2025 3:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story