- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- दो बाइकों की भिड़ंत में पति-पत्नी व...
Panna News: दो बाइकों की भिड़ंत में पति-पत्नी व पुत्र घायल

Panna News: अमानगंज थाना अंतर्गत ग्राम मोहार निवासी सियाराम नायक पिता चत्ती नायक उम्र 27 वर्ष ने अमानगंज थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह मजदूरी करता है। दिनांक 23 अक्टूबर की शाम करीब 6:30 बजे वह अपने परिवार के साथ मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी-३५-जेडए-2220 से मढियादौ से गांव लौट रहा था। जिजगांव के पास बरगद के पेड़ के समीप सामने से तेज रफ्तार व लापरवाहीपूर्वक आ रही बिना नंबर की बाइक ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से सियाराम नायक उनकी पत्नी कमला बाई और पुत्र गनेश नायक सडक़ पर गिर गए। हादसे में सियाराम और कमला बाई को हल्की चोटें आईं जबकि गनेश के दाहिने पैर में चोट आईं हैं। घटना के बाद आरोपी चालक कृष्णा बंजारा निवासी जैतपुर बाइक लेकर मौके से भाग गया। घायल गनेश को पहले अमानगंज और फिर पन्ना ले जाकर इलाज कराया गया।
Created On :   27 Oct 2025 3:43 PM IST













