- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- पुरानी पेंशन बहाली को लेकर गूंजे...
Panna News: पुरानी पेंशन बहाली को लेकर गूंजे शिक्षकों के स्वर, दिल्ली रैली की तैयारियां हुई तेज

Panna News: देशभर में पुरानी पेंशन योजना की बहाली हेतु चल रहे जन आंदोलन को मज़बूती देने के लक्ष्य से आजाद अध्यापक संघ जिला इकाई पन्ना के तत्वावधान में मां कलेही प्रांगण पवई में शिक्षकों की एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। मां कलेही का आशीर्वाद लेकर आरंभ हुई इस बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी ०9 नवंबर 2025 को नई दिल्ली के जंतर-मंतर पर आयोजित राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन में पन्ना जिले की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करना था। आजाद अध्यापक संघ के जिलाध्यक्ष विद्याचरण शर्मा की अध्यक्षता और विकासखंड अकादमिक समन्वयक रघुवीर तिवारी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित बैठक में शिक्षकों ने ओपीएस की बहाली, संगठन की एकजुटता और जनांदोलन की दिशा पर व्यापक विचार-विमर्श किया। रघुवीर तिवारी ने कहा पुरानी पेंशन कोई दया या सुविधा नहीं बल्कि यह कर्मशील वर्ग का वह आजीवन अधिकार है जिसने अपने जीवन का श्रेष्ठतम समय राष्ट्र निर्माण में समर्पित किया है।
जिलाध्यक्ष विद्याचरण शर्मा ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन अब निर्णायक मोड़ पर है और दिल्ली रैली में जिले का सशक्त प्रतिनिधित्व इस संघर्ष को नई दिशा देगा। उन्होंने सभी शिक्षकों से संगठित होकर नई दिल्ली पहुँचने का आव्हान किया। रैली की तैयारी और समन्वय व्यवस्था हेतु एक संयोजन समिति गठित की गई तथा भरत कुमार पाठक को आजाद अध्यापक संघ पवई का ब्लॉक संयोजक और श्रीमती सुनीता नामदेव को महिला मोर्चा ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से लोकपाल सेन, मीना तिवारी, रिचा दुबे, त्रिवेणी द्विवेदी, विश्वप्रताप चौरसिया, ओमप्रकाश बाजपेई, रामऔतार वर्मा, राजेन्द्र प्रसाद बागरी, विवेक सिंह, रामप्रताप सिंगरौल, राजेश कुमार पाठक, रामसेवक चौधरी, उमेश कुमार पाठक, रामनरेश मिश्रा, रामाधार चौरसिया सहित अनेक शिक्षकगण उपस्थित रहे। बैठक के समापन पर सभी उपस्थित सदस्यों ने हाथ उठाकर संकल्प लिया कि जब तक पुरानी पेंशन योजना बहाल नहीं होती तब तक संघर्ष जारी रहेगा।
Created On :   27 Oct 2025 4:32 PM IST














