Panna News: वनभूमि पर कब्जे की कोशिश नाकाम, दक्षिण वनमंडल की त्वरित कार्रवाई से दो हेक्टेयर क्षेत्र सुरक्षित

वनभूमि पर कब्जे की कोशिश नाकाम, दक्षिण वनमंडल की त्वरित कार्रवाई से दो हेक्टेयर क्षेत्र सुरक्षित

Panna News: जिले के दक्षिण वनमंडल पन्ना की सतर्क टीम ने वनपरिक्षेत्र पवई के पडऱहा बीट में वनभूमि पर हो रहे अतिक्रमण के प्रयास को समय रहते विफल कर दिया। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर लगभग 2 हेक्टेयर भूमि को कब्जे से मुक्त कराया और अतिक्र्रमण रोकने के लिए तुरंत खंती खुदवाई। वन क्षेत्र की हरियाली बढ़ाने और भूमि की उर्वरता पुनस्र्थापित करने के उद्देश्य से स्थल पर बबूल के बीजों का छिडक़ाव भी किया गया।

यह कार्रवाई रेंजर नितेश पटेल के नेतृत्व में परिक्षेत्र सहायक भारती कुमार, वनरक्षक दयाराम वर्मा, सीमा साहू, सचेंद्र मोहन, महेंद्र पटेल तथा प्रकाश सिंह की सहभागिता से संपन्न हुई। वनमंडल ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि वह वनभूमि की सुरक्षा में सहयोग करें और किसी भी प्रकार के अतिक्रमण या अवैध गतिविधि की सूचना तत्काल वन विभाग को दें ताकि वन संपदा एवं पर्यावरणीय संतुलन सुरक्षित रखा जा सके।

Created On :   27 Oct 2025 3:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story