Panna News: मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर तैयारियां तेज, शाहनगर पहुंचे कलेक्टर व एसपी, हैलीपेड का किया निरीक्षण

मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर तैयारियां तेज, शाहनगर पहुंचे कलेक्टर व एसपी, हैलीपेड का किया निरीक्षण

Panna News: शाहनगर में अगामी नवम्बर के दूसरे सप्ताह में मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। जिसको लेकर मुख्यालय शाहनगर के पन्ना रोङ स्थित आमा पंचायत के खेल मैदान में कलेक्टर श्रीमती ऊषा परमार व पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता नायडू ने निर्धारित हैलीपेड के आसपास बैरीकेटिंग करने के निर्देश दिए। उनके द्वारा मुख्यमंत्री के सभा स्थल का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर व एसपी ने मुख्य रूप से मुख्यमंत्री की मंच व्यवस्था व आमजन के बैठने की व्यवस्था के अलावा पार्किंग स्थल, यातायात व्यवस्था एवं कार्यक्रम की तैयारियों की विस्तार से समीक्षा भी की।

इस अवसर पर अपर कलेक्टर मधुवंतराव धुर्वे, पवई एसङीओपी भावना सिंह दांगी, शाहनगर एसडीएम रामनिवास चौधरी, शाहनगर तहसीलदार श्रीमति कोमल सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी भगवान सिंह राजपूत, थाना प्रभारी मनोज यादव, एसडीओ मनरेगा प्रशांत वर्मा, जनपद खण्ङ पंचायत अधिकारी अजय द्विवेदी सहित सभी प्रशासनिक अमला मौजूद रहा।


Created On :   27 Oct 2025 2:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story