Panna News: खोरा के श्रीराम जानकी मंदिर में दीवारी प्रतियोगिता का आयोजन

खोरा के श्रीराम जानकी मंदिर में दीवारी प्रतियोगिता का आयोजन

Panna News: प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्राम खोरा के प्रसिद्ध श्रीराम जानकी मंदिर के मैदान में प्राचीन कला संस्कृति का खेल दिवाली शानदार प्रतियोगिता गत दिनों संपन्न हुई प्रतियोगिता में पति का पुरवा चंदला एवं जैतूपुर, खोरा, रामनई सहित कई ग्रामों की टीमों ने भाग लिया और शानदार कला का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में श्रेष्ठ कला का प्रदर्शन करने वाली टीम पति का पुरवा रही तथा द्वितीय स्थान ग्राम भखुरी को मिला। इस अवसर पर अजयगढ़ क्षेत्रीय विकास संघ के संयोजक श्रीराम पाठक मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे तथा अध्यक्षता श्याम सुंदर बाबा नेकी तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में रामेश्वर प्रसाद खरे पूर्व पटवारी मौजूद रहे।

विजेता टीम एवं अन्य सभी टीमों को सील मेडल स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका चंद्रशेखर सिंह शिक्षक ने अदा की तथा रेफरी की भूमिका मुन्ना ट्रेलर द्वारा की गई। प्रतियोगिता का संचालन रतन सिंह एवं राजकुमार रैकवार द्वारा किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शीतल शुक्ला, मिहिलाल लोधी सरपंच मडरका, जगदीश यादव, सुरेश यादव, अवध बिहारी गुप्ता, भोला ट्रेलर, कैलाश ट्रेलर, राम विशाल लोध सहित अन्य लोग शामिल रहे। प्रतियोगिता के आयोजन में अमर सिंह राजा एवं चौकी प्रभारी प्रीतम सिंह सहित नवयुवक दल के उत्साही युवाओं का सराहनीय योगदान रहा।

Created On :   28 Oct 2025 12:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story