Panna News: संदिग्ध हालात में नवविवाहिता फांसी पर लटकी मिली

संदिग्ध हालात में नवविवाहिता फांसी पर लटकी मिली

Panna News: थाना शाहनगर के ईमलिया गांव में रविवार की रात संदिग्ध परिस्थितियों में 21 वर्षीय नवविवाहिता का शव फांसी पर लटका मिला। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्यवाही के बाद शव को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए शाहनगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया गया। मृतिका की पहचान चाहना यादव पति अजय यादव निवासी ईमलिया के रूप में हुई है। घटना की जानकारी सबसे पहले मृतिका के पति अजय यादव ने थाना शाहनगर को दी। सूचना मिलते ही एएसआई लखनलाल प्यासी, ब्रजेंद्र पायक तथा महिला आरक्षक राजकुमारी मंङलोई मौके पर पहुंचे और आवश्यक कार्यवाही की। घटना को लेकर मृतिका के मायके पक्ष ने ससुराल पक्ष पर मृतिका को प्रताडित करने के आरोप लगाए है।

मृतिका के चाचा कल्याण सिंह यादव निवासी अहिरगंवा थाना सलेहा ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि तीन साल पहले भतीजी चाहना की शादी ईमलिया निवासी अजय यादव के साथ हिंदू रीति-रिवाज से की गई थी। शादी के बाद से ससुराल पक्ष के लोग पैसों की मांग व प्रताडऩा करते थे। एक पांच वर्षीय पुत्र भी है। चाचा ने बताया कि 25 अक्टूबर को चाहना ने फोन करके घर आने की बात कही थी लेकिन दूसरे दिन 26 अक्टूबर को रिश्तेदारों से पता चला कि उसने फांसी लगा ली है। परिजनों का कहना है कि शव पर चोट के निशान भी पाए गए हैं।

दो डॉक्टरों के पैनल ने किया पोस्टमार्टम

थाना पुलिस द्वारा नवविवाहिता की संदिग्ध मौत के मामलें को देखते हुए मृतिका पोस्टमार्टम पैनल चिकित्सक से करवाया गया। शाहनगर ब्लॉक मेडिकल आफिसर डॉ. सर्वेश लोधी और गुनौर मेंं पदस्थ डॉ. सपना चौहान द्वारा पोस्टमार्टम किया गया तदोपरांत पुलिस द्वारा शव को परिजनों को सौंपे जाने की कार्रवाही की गई है।

इनका कहना है

इमलिया गांव की घटना है मृतिका का पोस्टमार्टम करवाया गया है मर्ग कायम कर लिया गया है जांच की जा रही है जो भी तथ्य निकलकर सामने आयेगें तदानुसार प्रकरण दर्ज कर कार्रवाही की जायेगी।

मनोज कुमार यादव

थाना प्रभारी शाहनगर

Created On :   28 Oct 2025 12:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story