Panna News: मानस मण्डल मोहन्द्रा चित्रकूट धाम में किया गया सुंदरकाण्ड का पाठ

मानस मण्डल मोहन्द्रा चित्रकूट धाम में किया गया सुंदरकाण्ड का पाठ

Panna News: मोहन्द्रा नगर में मानस भवन हनुमान धाम में संचालित मानस मण्डल द्वारा नगर में नि:शुल्क सुन्दर काण्ड पाठ किया जाता है जो की इच्छुक भक्त के आग्रह और सुविधा के अनुसार किया जाता है और जो दानराशि सुंदरकाण्ड पाठ के आयोजन में आती है उसका उपयोग मानस भवन मंदिर के जीर्णोद्धार हेतु किया जाता है। इसी क्रम में शिवगोविंद कटेहा द्वारा चित्रकूट कामदगिरि में सुन्दरकाण्ड का आयोजन हुआ। जिसके लिए रिजर्व बस द्वारा मोहन्द्रा नगर से पूरा मानस मण्डल नगर के भक्तगण और माताएं बहने चित्रकूट धाम पहुंचे और संगीतमय सीताराम धुन के साथ कामदगिरि परिक्रमा की और गौरिहार मन्दिर में सुन्दर काण्ड का पाठ किया गया समापन के समय प्रसाद वितरित कर भंडारा आयोजित किया गया।

इसके साथ ही भगवान कामतानाथ, सती अनसुइया, गुप्त गोदावरी, हनुमान धारा जाकर दर्शन लाभ के साथ-साथ प्राकृतिक सौन्दर्य का लुत्फ लिया। मोहन्द्रा नगर में अधिकांश लोग जन्मदिनए या अन्य अवसरों पर सुन्दर काण्ड पाठ करवाते है जिससे जनजागृति के साथ-साथ सनातन संस्कृति का प्रचार-प्रसार होता है। लोगों की धार्मिक भावनाओं में जागृति और रुचि बढ रही हैं। पूर्व में भी मानस मंडल मोहन्द्रा द्वारा चित्रकूट धाम, अयोध्या धाम, काशी नगरी आदि धार्मिक स्थानों पर सुन्दर काण्ड का पाठ किया है। समूचे मोहन्द्रा परिक्षेत्र में मानस मण्डल द्वारा की जाने वाली यह पहल सराहनीय पहल मानी जा रही है।

Created On :   28 Oct 2025 12:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story