- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- मौत के बाद भी लूटा गया किसान का हक,...
Panna News: मौत के बाद भी लूटा गया किसान का हक, रैपुरा सहकारी समिति में घोटाला उजागर

Panna News: जिले के रैपुरा सहकारी समिति से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहाँ एक मृत किसान के खाते से उसकी मृत्यु के बाद भी नकदी निकाली गई। यह घटना क्षेत्र में भ्रष्टाचार और अनियमितताओं की पोल खोलती दिख रही है। जानकारी के अनुसार किसान की मौत के दो महीने बाद उसके हस्ताक्षर से बैंक खाते से नकद निकासी की गई। हैरानी की बात यह है कि चार महीने बाद दोबारा उसी खाते से रकम निकाली गई जबकि किसान की मृत्यु का प्रमाण पहले ही राजस्व अभिलेखों में दर्ज था। इस मामले को लेकर कांग्रेस नेता नीरज लोधी ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि यह प्रशासनिक तंत्र की बडी नाकामी और भ्रष्ट कर्मचारियों की मिलीभगत का परिणाम है। मृत व्यक्ति के हस्ताक्षर से निकासी होना दर्शाता है कि सत्ता के संरक्षण में बैंक कर्मचारी किसानों की मेहनत की कमाई लूट रहे हैं। श्री लोधी ने इस पूरे प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है और दोषी बैंक कर्मचारियों पर कडी कार्रवाई की अपील की है।
उन्होंने कहा कि अगर शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो कांग्रेस पार्टी आंदोलन करने पर विवश होगी। ग्रामीणों में भी इस घटना को लेकर गहरा आक्रोश है। उनका कहना है कि जब मृत किसान के खाते से पैसे निकल सकते हैं तो जीवित किसानों के खातों की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित होगी। रैपुरा क्षेत्र में पहले भी सहकारी समिति पर गडबडियों के आरोप लग चुके हैं लेकिन अब यह मामला भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा बन गया है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि आखिर मौत के बाद भी अगर किसानों के खाते सुरक्षित नहीं हैं तो आम जनता किस पर भरोसा करें।
यह भी पढ़े -१४ महीनों से खुदी पडी है सडक, पाइप लाईन डालने के नाम पर खोदी गई थी, मोहल्लेवासियों को निकलने में हो रही परेशानी
इनका कहना है
आपके द्वारा मामला संज्ञान में लाया गया है इसकी विधिवत जांच कराई जाएगी यदि इसमें बैंक कर्मियों की लापरवाही सामने आई तो उस पर कार्रवाई की जाएगी
एस.के. कनौजिया, महाप्रबंधक जिला सहकारी बैंक पन्ना
Created On :   28 Oct 2025 5:14 PM IST













