- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- कक्षा में पढ़ाते-पढ़ाते रुक गईं...
Panna News: कक्षा में पढ़ाते-पढ़ाते रुक गईं सांसें, स्कूल में शिक्षिका की हार्ट अटैक से दुखद मौत

Panna News: शाहनगर विकासखंड के शासकीय माध्यमिक विद्यालय रगौली में सोमवार दोपहर उस समय ह्रदयविदारक घटना घट गई जब कक्षा में बच्चों को पढ़ा रहीं शिक्षिका श्रीमती रेखा सिंह ठाकुर उम्र 55 वर्ष पत्नी मूरतध्वज सिंह ठाकुर निवासी बुधरौड़ को अचानक हार्ट अटैक आ गया। अध्यापन के दौरान अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी और वे कुर्सी से नीचे गिर पड़ीं।घटना सोमवार 27 अक्टूबर 2025 की है। स्कूल का इंटरवल समाप्त होकर सभी छात्र-छात्राएं अपनी कक्षाओं में लौट चुके थे। ठीक दोपहर तीन बजे जब श्रीमती ठाकुर बच्चों को पढ़ाने पहुँचीं तभी अचानक उन्हें सीने में दर्द महसूस हुआ और कुछ ही क्षणों में वे बेहोश होकर जमीन पर गिर गईं। छात्र-छात्राओं ने घबराकर प्रधानाध्यापक राजेन्द्र सिंह को सूचना दी। तत्काल विद्यालय के शिक्षक अरविन्द गौतम बुधरौड़ संकुल प्राचार्य रोहन सिंह, सीएसी दिलीप सिंह और जनपद शिक्षा केन्द्र शाहनगर से संतोष ब्रजपुरिया मौके पर पहुँचे।
परिजनों में पति मूरतध्वज सिंह भाई रावेंद्र सिंह और बलराम सिंह समेत अन्य लोग भी तुरंत विद्यालय पहुँच गए।सभी की मदद से शिक्षिका को तत्काल निजी वाहन से शाहनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गयाए जहाँ डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस अचानक निधन की खबर सुनते ही शिक्षा विभाग समेत पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।शिक्षा परिवार सहयोगी शिक्षक एवं विद्यालय के विद्यार्थियों की आंखें नम हो गईं। सभी ने कहा श्रेखा मैडम न सिर्फ अनुशासनप्रिय शिक्षिका थीं बल्कि बच्चों के प्रति मातृत्व भाव से भरी हुईं थीं।स्वर्गीय श्रीमती रेखा सिंह ठाकुर अपने पीछे चार बच्चों सहित दो दर्जन से अधिक परिजनों का भरा-पूरा परिवार छोडक़र चली गईं।विद्यालय परिसर में उनके योगदान और स्नेह को याद करते हुए शिक्षक साथियों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। शाहनगर नगर सहित आस.पास के इलाकों में उनके निधन से गहरा शोक व्याप्त है।
Created On :   28 Oct 2025 5:20 PM IST














