- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- शाहनगर पुलिस ने चैकिंग कर १३ वाहनों...
Panna News: शाहनगर पुलिस ने चैकिंग कर १३ वाहनों से वसूला ४७०० रूपए जुर्माना

By - Bhaskar Hindi |28 Oct 2025 12:09 PM IST
Panna News: शाहनगर मुख्यालय में पन्ना-कटनी राजमार्ग क्रमांक-४३ पर खमतरा के समीप शाहनगर पुलिस द्वारा वाहन चैकिंग लगाई गई जिसमें सघन वाहन चैकिंग पर 13 वाहनों पर चलानी कार्यवाही कर ४७०० रूपए समन शुल्क वसूल किया गया। वाहन चैकिंग के दौरान ०9 मोटरसाईकिलों व ०४ चारपहिया वाहनों के वाहन चालकों द्वारा यातायात नियमों का पालन न करने पर यह कार्यवाही की गई है। सहायक उपनिरीक्षक लखनलाल प्यासी ने बताया कि सभी वाहन चालकों को समझाईश दी गई है कि यातायात नियमों का सतत पालन करें व जुर्माना जैसी कार्यवाही से बचें।
Created On :   28 Oct 2025 12:09 PM IST
Next Story













